क्या आपकों पता है कंपनी का मतलब और अर्थ क्या होता है Company meaning in Hindi, यदि आप कंपनी का मतलब और Meaning of कंपनी in Hindi आदि से संबंधित बातों को जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है.
कंपनी का संबंध व्यापार से जुड़ा है और यदि आप एक businessman है और ख़ुद का कोई व्यापार या व्यवसाय चलाते हैं तो आपकों कंपनी का मतलब और इसका अर्थ के बारे में जरूर जनना चाहिए. जब आपकों कंपनी का मतलब और अर्थ पता होता है तब आप इसे अच्छे से चलाने में सक्षम होते हैं इसलिए एक व्यापारी के रूप में आपकों उन सभी चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आप जाने या अनजाने जुड़े हुए हैं.
हमारे देश में कई प्रकार की कंपनी पाई जाती है और ख़ुद का कोई कंपनी शुरू करने से पहले इसके बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए. जब आपकों कंपनी का मतलब और इसके प्रकार के विषयों में जानकारी होती हैं तब आप Business से संबंधित decision बहुत तेजी से लेते हैं. और वैसे भी कहते हैं यदि आप किसी चीज को शुरू करने जा रहे हैं तो उससे संबंधित सभी मामलों को ध्यान में रखें जो आप से जुड़ी हुई हैं.
आप एक व्यापारी हो या ना हो आपने कंपनी शब्द जरूर सुना होगा क्योंकि इसे आप अक्सर news में, बात करते वक्त, किसी को प्रॉडक्ट या सर्विस से संबंधित जानकारी देते वक्त, इस्तेमाल किया होगा. जैसे कि यह कंपनी बहुत अच्छी है जो बहुत कम प्राइस में अपना प्रॉडक्ट दे रही है, इस कंपनी का सर्विस बहुत अच्छा है या इसका कस्टमर्स सपोर्ट बहुत अच्छा है इत्यादि.
तो चलिए अब जानते हैं कंपनी का मतलब और अर्थ क्या होता ( Meaning of Company in Hindi) जो आपकों अपने व्यापार या व्यवसाय में लाभदायक साबित हो सकती हैं.
कंपनी का मतलब, अर्थ और परिभाषा | Company meaning in Hindi
Company Meaning in Hindi कंपनी का मतलब होता है “व्यापारियों या व्यवसायियों का वह ग्रुप या दल या संस्था जो एक साथ मिलकर कोई व्यापार या व्यवसाय करते हो”. कंपनी (Company) शब्द एक बहुत ही रोचक और रहस्यमय शब्द है, जिसे आप समझ तो आसानी से जाते हैं लेकिन इसे वर्णन करना थोड़ा कठिन है.
कंपनी एक ऐसी अदृश्य शक्ति है जिसकी जन्म या उत्पति प्राकृतिक न होकर विधान द्वारा होता है और इसे कुछ समूह या दल या संस्था के द्वारा चलया जाता है. आसान शब्दों में कंपनी का मतलब आप बोल सकते हैं कि वह अदृश्य शक्ति जो अपना कार्य स्वत: करती हो.
साथ ही इसके अलावा यदि आप कंपनी का मतलब और निकाले तो पता चलता है कि यह कुछ व्यक्तियों या व्यक्तियों का समूह के द्वारा मिल जुलकर स्थापित की हुई कोई व्यापारिक मंडली या संस्था (organisation) होती हैं.
कंपनी का संबंध हमारे देश में बहुत समय से चली आ रही हैं और आपकों पता ही होगा “ईस्ट इंडिया कंपनी” के बारे में जो भारत में एक व्यापारी या व्यवसायी के रूप में सन् 1600 में आई थी जिसे ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम के द्वारा एशिया में व्यापार करने के लिए मंजूरी दी गई थी.
कंपनी का अर्थ हिंदी में
कंपनी का अर्थ हिंदी में “कंपनी, संगठन, संगत, संगति, संग, साहचर्य, इकाई, उधोग, मण्डली, जनसमूह, दल, टोली, साथी, साथ, साझे का व्यवसाय, व्यवसाय-संघ, इत्यादि होता है.
कंपनी जिसे हम अंग्रेजी में “Company” लिखते या बोलते हैं जिसके अर्थ हिंदी में अनेकों है और लोग इसे कई नाम से जानते और समझते हैं.
कंपनी हिंदी में – कंपनी को हिंदी में क्या कहते हैं?
- कंपनी (Kanpani, kanpanee)
- उद्योग (Udyog)
- सहयोगी (Sahayogi, sahayogee)
- इकाई (Ekai, ekaaee)
- जनसमूह (Janasamuh, janasamooh, zanasamuh)
- मंडली (Mandali, mandalee)
- जत्था (Jattha, jatthaa, zattha)
- टोली (Toli, tolee)
- साथ (Sath, saath)
- साथी (Sathi, saathee)
- संग (Sang)
- सोहबत (Sohabat)
- समिति (Samiti)
- सेना का गुल्म (Sena ka gulm)
- समवाय (Samavay)
इस लेख में,
इस लेख में कंपनी का मतलब, परिभाषा और अर्थ क्या होता है (Meaning of Company in Hindi) के साथ – साथ इसे हिंदी में क्या बोलते हैं के बारे में भी जानकारी दी गई है.
वैसे कंपनी एक बहुत ही अनोखी शब्द जिसका मतलब और अर्थ दुनिया के अलग अलग जगहों और भाषाओं में अन्य है जिसे वर्णन करना बहुत कठिन है.
इस आर्टिकल में आपकों कंपनी शब्द से संबंधित अन्य बहुत से हिंदी शब्दों के साथ कंपनी का मतलब और परिभाषा क्या होती हैं के बारे में हिंदी में समझाया गया है.