डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है? को लेकर आप उलझन में है और आपकों समझ नहीं आ रहा डेबिट और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है तो यह पोस्ट आपको बताएगी डेबिट क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या होता है?
डेबिट और क्रेडिट कार्ड बहुत से जगहों पर पेमेंट भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है. दोनों debit और credit card लोगों को कैशलेस की सुविधा प्रदान करते हैं और साथ ही वे एक जैसे दिखते भी हैं.
दोनों कार्ड में आपकों 16 डिजिट का कार्ड नंबर दिखता है, expiration dates, और पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) कोड होता है, साथ ही दोनों का इस्तेमाल शॉपिंग या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है.
डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर पैसे आपके बैंक खाते से करते हैं वहीं क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर पैसे आपके क्रेडिट लाइन से करते हैं जिसे बाद में आपको बैंक को लौटना होता है.
कुछ यही कारण है कि लोगों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है? समझ नहीं आता और इन दोनों को लेकर हमेशा उलझन में रहते हैं.
जो लोग डेबिट कार्ड से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते वह हमेशा सर्च करते रहते हैं क्या होता है डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर (difference between debit and credit card in Hindi) ताकि वे सही कार्ड की अपने जरूरत अनुसार चयन कर सके.
आपकों इन दिनों के बीच अंतर जानने से पहले यदि आप डेबिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड क्या है के बारे में नहीं जानते है तो सबसे पहले आपकों डेबिट और क्रेडिट कार्ड का मतलब और अर्थ के बारे में जानना चाहिए, जिसे हमने नीचे बतलाया है.
डेबिट कार्ड क्या है?
डेबिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड होता है जो किसी बैंक से लोन के बजाय सीधे उपभोक्ता के बैंकिंग खाते से पैसे काटकर भुगतान करती है.
यह कार्ड को ATM कार्ड बोलते हैं क्योंकि इससे आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन वही क्रेडिट कार्ड से ऐसा करने पर आपकों अलग से फीस देना पड़ सकता है.
नोट : डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में जमा राशि होना जरूरी है, नहीं तो ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है.
???? डेबिट कार्ड के बारे में अन्य तथ्य नीचे दिए गए हैं:
- आप खरीदी पर कोई इंटरेस्ट नहीं देते हैं.
- डेबिट कार्ड से पैसे खर्च करने पर आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर कोई नुकसान नहीं होता है.
- डेबिट कार्ड को मुक्त रूप से अपने देश के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड क्या है?
क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय संस्थान (बैंक) द्वारा जारी किया गया एक कार्ड होता है जो आपको शॉपिंग करने के लिए लोन की तौर पर रुपये देती है. इसके उपयोग कर के आप अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट के अंदर कभी भी कही शॉपिंग कर सकते हैं.
कार्ड क्रेडिट लिमिट से ज़्यादा शॉपिंग करने पर बैंक आपसे फीस चार्ज करती है जो आपको समय पर भुगतान करना होता है नहीं तो यह बहुत बड़ी नुकसान का कारण बन सकता है.
आपसे आपकी हर खरीदारी पर ब्याज लिया जाता है. ब्याज का भुगतान से बचने के लिए, अपने कार्ड में महीने-दर-महीने शेष राशि न रखें.
जरूरी : निर्धारित समय से बिल पेमेंट और पूरी तरह से भुगतान करने पर ब्याज से बचने और अपने क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने में काफ़ी मदद मिलती है.
???? क्रेडिट कार्ड के बारे में अन्य तथ्य नीचे दिए गए हैं:
- आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए यह बैंक डिसाइड करता है कि आपकी क्रेडिट लिमिट कितनी होनी वाली है.
- यदि 30 दिनों के अंदर बिल पेमेंट नहीं किया गया तो आपसे बैंक ब्याज सहित रूपये लेती है.
- इसे इस्तेमाल कर आप दुनियाभर में आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और कई क्रेडिट कार्ड के फायदे ले सकते हैं.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है?
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बीच मूलभूत अंतर यह है कि एक डेबिट कार्ड शॉपिंग या पेमेंट करने के बाद आपके बैंकिंग खाते से राशि लेता है, और एक क्रेडिट कार्ड इसे आपकी क्रेडिट लाइन से पैसे पेमेंट करता है जिसे बाद में आपकों बैंक को ब्याज सहित लौटाना होता है.
चलिए जानते हैं डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है जिसे आप नीचे टेबल से समझ सकते हैं.
डेबिट कार्ड | क्रेडिट कार्ड |
पेमेंट करने पर सीधे आपके बचत बैंक खाते या आपके चालू खाते से पैसे काटता है. | आपको समान को खरीदी और सेवाओं के भुगतान के लिए धन उधार लेने की अनुमति देता है. |
पैसे खर्च करने के लिए आपका बैंक अकाउंट की राशि केवल होती है. | पैसे खर्च करने के लिए आपकों एक क्रेडिट लिमिट दिया जाता है. |
आपके बैंकिंग खाते में जितने राशि है उतना ही शॉपिंग पर खर्चा कर सकते हैं. | बैंकिंग खाते की राशि से ज़्यादा की शॉपिंग कर सकते हैं. |
अपना ख़ुद का पैसा पेमेंट करते हैं. | कंपनी या बैंक का पैसा पेमेंट करते हैं बाद में दी गई समय पर बिल पेमेंट करते हैं. |
कोई बिल या स्टेटमेंट नहीं होता है. | यहां आपकों बिल के साथ साथ स्टेटमेंट मिलता है जितना आपने महीने में पैसे इस्तेमाल किए है. |
वार्षिक फीस और PIN रजिस्ट्रेशन के पैसे लगते हैं. | बहुत से छुपे हुए चार्जेज होते हैं जैसे कि जॉइनिंग फीस, वार्षिक फीस, लेट पेमेंट फीस, आदि. |
उपयोग करने का कोई ब्याज नहीं लगता. | उपयोग करने का ब्याज सहित बिल पेमेंट करना होता है. |
रिवार्ड बहुत कम मिलता है. | डेबिट कार्ड के मुकाबले रिवार्ड, ऑफ़र, कैशबैक, आदि अधिक मिलते हैं. |
बहुत से सुविधाएं नहीं मिलती है. | कई सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जैसे कि ट्रैवल, इंश्योरेंस, लोन, एंटरटेनमेंट, आदि. |
धोखाधड़ी या फ्रॉड होने पर कम सुरक्षा मिलता है. | डेबिट कार्ड के मुकाबले धोखाधड़ी या फ्रॉड होने पर अधिक सुरक्षा मिलता है. |
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर जानिए :
- डेबिट कार्ड में कोई भी ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग या ट्रांजैक्शन करने पर पैसे आपके बैंक खाते से भुगतान होते हैं वही क्रेडिट कार्ड से करने पर पैसे आपके क्रेडिट लाइन से कटती है.
- credit card जारी करने के लिए bank account बैंक की आवश्यकता नहीं है, लेकिन डेबिट कार्ड के मामले में आपके पास बैंक खाता होना चाहिए.
- डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर कोई ब्याज नहीं लगता है वही क्रेडिट कार्ड में आपकों ब्याज के साथ की गई राशि को बैंक को लौटाना होता है.
- क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में समान रूप से इस्तेमाल किए जाते हैं जबकि डेबिट कार्ड सिर्फ आपके देश में ही स्वीकार्य होते हैं.
- क्रेडिट कार्ड पर बहुत से छुपे हुए चार्जेज होते हैं जबकि डेबिट कार्ड के मामले में थोड़ी कम होती है.
- धोखाधड़ी या फ्रॉड जब होती है तब डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के मुकाबले थोड़ा कम सुरक्षा प्रदान करता है.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में समानताएं
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड कई मामलों में एक समान होते हैं जैसे कि :
- दोनों एक चुंबकीय पट्टी के साथ प्लास्टिक से बना होता है.
- किसी बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है.
- कार्ड के उपयोग के लिए annual fees लिया जाता है.
- समान सुविधाएं जैसे कि ऑनलाइन पेमेंट, फंड्स ट्रान्सफर करना, withdrawals, रिवार्ड प्वाइंट, आदि चीजें मिलता है.
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
इससे मिलने वाले फायदे और नुकसान को जानकार डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच अंतर को और अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान जानिए
यदि आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, फंड्स ट्रान्सफर या किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन के लिए करते हैं तो आपकों इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी होना चाहिए जिसे नीचे देख सकते हैं.
डेबिट कार्ड के फायदे :
- इसके उपयोग करने पर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाता है क्योंकि आप अपने बैंकिंग खाते से कोई भी भुगतान करते हैं.
- ब्याज न लगने पर इसका उपयोग करना सस्ता है.
- यह एक प्रकार से ATM कार्ड की तरह भी काम करता है यानी इसके इस्तेमाल से आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं.
- डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड लेने में आसान है.
- इसे इस्तेमाल से आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर कोई असर नहीं होता है.
डेबिट कार्ड के नुकसान :
- कोई भी ट्रांजैक्शन करने पर पैसे आपके खाते से भुगतान होते हैं जिसके लिए पहले आपके बैंक अकाउंट में जमा राशि होना चाहिए.
- यदि आप अपने खर्च का हिसाब नहीं रखते हैं तो महीने के अंत में आपकी पासबुक को संतुलित करना मुश्किल हो सकता है.
- दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालने पर आपसे शुल्क लिया जा सकता है.
- इस कार्ड में सुरक्षा बहुत कम होती है.
- कई बैंक के डेबिट कार्ड से इंटरनेशनल वेबसाइट पर पेमेंट नहीं किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान जानिए
यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, इंटरनेशनल वेबसाइट से खरीदी, आदि करते हैं तो आपकों इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना चाहिए, जिसे नीचे देख सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के फायदे :
- यह आपके क्रेडिट स्कोर को बिल्ट करने में मदद करता है.
- इसमें डेबिट कार्ड से ज़्यादा ऑफ़र, रिवार्ड और डिसकाउंट ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलते हैं.
- क्रेडिट कार्ड पूरी दुनिया में accept किया जाता है.
- आपके खाते में पैसे न होने पर भी क्रेडिट कार्ड से अपने कार्ड लिमिट के अंदर पेमेंट किया जा सकता है.
- सुरक्षा अधिक है.
इसके बारे में अधिक पढ़े : क्रेडिट कार्ड के फायदे और सही इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड के नुकसान :
- समय पर बिल पेमेंट नहीं करने पर आपकों अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है.
- बहुत से छुपे हुए चार्जेज होते हैं.
- अनावश्यक खर्चे बढ़ जाते है.
- ATM से कैश नहीं निकाल सकते है.
- यह एक लोन है .
इसके बारे में अधिक पढ़े : क्रेडिट कार्ड के नुकसान और गलत इस्तेमाल
निष्कर्ष – डेबिट कार्ड Vs क्रेडिट कार्ड
इस लेख में आपकों डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर क्या है? Difference between debit card and credit card in Hindi के बारे में डिटेल्स जानकारी दी गई. जैसे कि आपने जाना डेबिट और क्रेडिट कार्ड में अंतर :
हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में अंतर को जान कर आपकों कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा.
यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो कृपया इसे अपने दोस्तो और जरूरतमंद लोग जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड में अंतर क्या है के बारे में जानकारी की कमी के कारण उलझन में है के साथ अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter, LinkedIn आदि पर शेयर कर उनकी मदद कर सकते हैं.
साथ ही यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई सवाल यह सुझाव तो आप हमे नीचे discussion box के माध्यम से कमेंट कर सकते हैं. हमारी पोस्ट पढ़ने और ऐसे ही हमें सपोर्ट करने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद!