Dropshipping बिजनेस क्या है और कैसे शुरू करे?

Dropshipping Business in Hindi: ड्रॉपशिपिंग एक सिंपल और पॉपुलर बिजनेस मॉडल है। इस बिजनेस को हम कम इन्वेस्टमेंट और रिस्क के साथ घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते है। अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में ऑनलाइन खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो Dropshipping एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे सिंपल तरीकों में से एक है। इस बिजनेस में, आप किसी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चर या थोक विक्रेता से प्रोडक्ट लेकर अपने ऑनलाइन स्टोर पर अपने खुद के प्रोडक्ट की तरह बेच सकते है। इसमें आपको बस अपने ब्रांड को बनाने और मार्केटिंग पर फोकस करना है, इन्वेंटरी और लॉजिस्टिक्स का ध्यान रखना सप्लायर का काम है।

Dropshipping Business को शुरू करने के लिए यही बात इसे खास बनाती है। आपको न कोई इन्वेंटरी, न कोई लॉजिस्टिक्स, न कोई ऑफलाइन स्टोर की, न कोई अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है।

अगर आपको यह बिजनेस पसंद है तो यह लेख आपको dropshipping बिजनेस क्या है और इसे कैसे शुरू किया जाए? के बारे में बताने वाली है। साथ ही आप कैसे एक ब्रांड को बनाएंगे और उसे ऑनलाइन मार्केटिंग करनेगे, ताकि आप एक मुनाफा जल्द से जल्द कमा सके।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? | Dropshipping Business in Hindi

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? | Dropshipping Business in Hindi

Dropshipping का मतलब एक प्रकार की ऑर्डर पूर्ति विधि होता है यानी इस बिजनेस में किसी प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए किसी गोदाम में स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है। जब आपके ऑनलाइन स्टोर से कोई खरीदी करता है, तो आप उसे दूसरी कंपनी को प्रोडक्ट और ग्राहक की शिपिंग डिटेल्स भेज देते हो और वह कंपनी सीधे ग्राहक तक प्रोडक्ट को पहुंचा देती है।

ड्रॉपशिपिंग एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल है जो बहुत कम निवेश में शुरू हो जाता है। साथ ही आपको स्टॉक और गोदाम के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते है। आपको केवल एक ऑनलाइन स्टोर खोलना है और प्रोडक्ट चुन कर प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी के साथ टाई करना है, जब कोई आपके ऑनलाइन स्टोर से ऑर्डर करे तो उसे प्रोडक्ट रखने वाली कंपनी को भेज देना है, अब उसका काम है प्रोडक्ट को ग्राहक तक सही सलामत पहुंचना।

ऑनलाइन स्टोर खोलने के लिए आप Shopify या WordPress का उपयोग कर सकते है। इस प्लेटफॉर्म पर ड्रॉपशिपिंग करने के लिए कई टूल्स और जरूरी चीजे पहले से ही बनाई गई है को आपके काम को और आसान बनाती है।

Dropshipping बिजनेस कैसे शुरू करे?

1. ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को चुनना

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को चुनने का मतलब है की आप ऑनलाइन क्या बेचना चाहते है और आपकी ग्राहक कौन हो सकती है? यह चुनना जरूरी इसलिए है क्योंकि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में अनेकों ऑप्शन उपलब्द है चाहे वह कोई प्रोडक्ट हो या लोग।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने डिसाइड किया की आप ऑनलाइन खिलौना बेचेंगे लेकिन अब खिलौना में भी विभिन्न प्रकार होती, अलग अलग उम्र के लिए होती है, आप कौन से विशिष्ट खिलौना बेचना चाहते है और किसे? वह आपको चुनना है, अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने से पहले।

ऐसा करने से होगा क्या?

  • आपको इस बिजनेस को शुरू करने में आसानी होगी।
  • फोकस के साथ काम करेंगे।
  • मालूम होगा आप क्या बेच रहे और किसे ? जो बिजनेस के लिए बहुत जरुरी है।
  • ईकॉमर्स स्टोर बनाने में आसानी होगी।
  • मार्केटिंग करने में आसानी होगी।
  • लिमिटेड प्रोडक्ट होने से बिक्री होने का चांस बढ़ता है।
  • ब्रांड बनती है।

2. रिसर्च कर के प्रोडक्ट को चुनना

रिसर्च कर के प्रोडक्ट को चुनने से आप ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में जल्दी सफल हो सकते है। जब आप रैंडम प्रोडक्ट बिना किसी रिसर्च के चुनते है तो वह सफल होगी की नही ? उसका चांस बहुत कम हो जाता है।

Niche प्रोडक्ट चुनने से ग्राहक जल्दी मिल सकते है, आप फोकस होकर ग्राहक को टारगेट या मार्केटिंग कर सकते है। इससे अपनी प्रोडक्ट की लोगो में जागरूकता स्थापना करने में आसानी होती है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कैटेगरी:

  • फिटनेस
  • योगा संबधित प्रोडक्ट
  • फैशन
  • ब्यूटी प्रोडक्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • फ़ोन एसेसरीज
  • खिलौना
  • घर में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट
  • किचन में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट

आपको इन कैटेगरी में से भी कोई सिंगल या विशिष्ट प्रोडक्ट को चुनना है और उसपर ईकॉमर्स स्टोर खोलना है। उदाहरण के लिए आप iPhone Cases आईफोन ऑनर्स को ड्रॉपशिपिंग के माध्यम से बेच सकते है।

आप निम्नलिखित फ्री टूल्स का उपयोग कर प्रॉडक्ट की रिसर्च कर सकते है:

Google Trends
  • Google Trends
  • Ubersuggest
  • Keywords Everywhere
  • Google Keyword Planner

3. ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को चुनना

ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को चुनना एक क्रिक्टीकल स्टेप है, ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को सफल बनाने के लिए आपको एक भरोसेमंद ड्रॉपशिपिंग सप्लायर को चुनना होगा जो कस्टमर तक सही सलामत प्रोडक्ट को डिलीवर करवा दे।

उम्मीद करते है यहां तक आपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए प्रोडक्ट का चुनाव जरूर कर लिया होगा। अब आपको भरोसेमंद सप्लायर को ढूंढना है जो आपको सही दाम में प्रोडक्ट को प्रोवाइड कर दे और ग्राहक तक डिलीवर भी कर दे।

आप चाहे तो मार्केटप्लेस से भी प्रोडक्ट चुन सकते है और अपने ऑनलाइन स्टोर में शामिल कर सकते है। मार्केटप्लेस पर दुनिया के अलग अलग जगह के सप्लायर उपलब्द होते है जो आपको एक सही दाम में प्रोडक्ट को मुहैया करा देंगे, जिसे आप अपने ऑनलाइन स्टोर में शामिल कर बेच सकते है।

मार्केटप्पेस जैसे की AliExpress, IndiaMART, आदि का उपयोग ड्रॉपशिपिंग सप्लायर या प्रोडक्ट को खोजने के उपयोग कर सकते है।

4. अपनी ऑनलाइन ईकॉमर्स स्टोर बनाना

अब आपको अपनी चुने हुए प्रोडक्ट के मुताबिक ईकॉमर्स स्टोर बनाना है, जिसके लिए आप Shopify या WordPress की मदद ले सकते है। यह एक प्रकार की वेबसाइट होगी जहा आप ट्रैफिक को भेजोगे, अपनी प्रोडक्ट को बेचोगे और पेमेंट ग्राहक से प्राप्त करोगे।

ड्रॉपशिपिंग स्टोर बनाने के लिए आपको कोई डिजाइनर या वेबसाइट डेवलपर होने को जरूरत नहीं है, आप Shopify Themes या WordPress Templates की मदद से बना सकते है।

कोशिश करिए की आप जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहते है उससे रिलेटेड एक डोमेन खरीद लीजिए। इससे अपना स्टोर प्रोफेशनल लगेगा और लोग अधिक भरोसा करेंगे।

एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको यह जरूरत पड़ सकती है:

  • Shopify, WordPress या Squarespace
  • एक domain नाम
  • Web Hosting
  • Payment Gateway, जो ऑनलाइन पैसा एक्सेप्ट करेगा।

5. बिजनेस को रजिस्टर करना

एक लीगल और भरोसेमंद ब्रांड बनाने के लिए आपको अपनी बिजनेस को रजिस्टर जरूर करना चाहिए। बिजनेस रजिस्टर होने से आपको कई तरह के सुविधा और ऑपर्च्युनिटी मिलता है।

भारत में बिजनेस रजिस्टर करने के लिए आप निम्नलिखित बिजनेस स्ट्रक्चर को चीन सकते है:

  • Sole proprietorship
  • Partnership
  • Limited liability partnership (LLP)
  • Private limited company
  • Public limited company

बिजनेस को रजिस्टर करने के लिए आपको यह डॉक्यूमेंट लगता है:

  • Permanent Account Number (PAN)
  • Tax Deduction and Collection Account Number (TAN)
  • Goods and Services Tax (GST) के लिए रजिस्टर करना
  • आवश्यक licences और permits प्राप्त करना

अगर आप यह सबकुछ खुद से कर सकते है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन आपको बिजनेस को रजिस्टर करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आपको किसी कंपनी या लीगल प्रोफेशनल की मदद जरूर लेना चाहिए।

6. अपनी ऑनलाइन स्टोर ब्रांड का मार्केटिंग करना

क्योंकि अब आप जान चुके है की ऑनलाइन ड्रॉपशिपिंग स्टोर कैसे खोलना है और बनाना है, इसलिए अब आपको बिजनेस को मार्केटिंग पर ध्यान देना चाहिए।

शुरुवात में मार्केटिंग करना इसलिए जरूरी है की आपका अभी अभी स्टोर बना है और ब्रांड भी नया है इसलिए ऑर्गेनिक तरीके से कस्टमर आने में काफी समय लग सकता है।

बहुत से तरीके है अपने ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को मार्केटिंग करने के लिए जैसे की:

  • Paid ads, जिनमे आप Facebook, Google का उपयोग कर सकते है।
  • Influencer Marketing, क्योंकि आप नए है इसलिए पैसे खर्च करने के लिए भी लिमिटेड पैसा होगा इसलिए आपको Influencer marketing का उपयोग करना चाहिए कम समय में अधिक रिटर्न लाने के लिए।
  • Content Marketing, आप प्रोडक्ट से रिलेटेड अलग अलग प्लेटफार्म पर कंटेंट बना सकते है और ट्रैफिक को अपने वेबसाइट पर भेज सकते है।
  • Email Marketing, आपके वेबसाइट पर जो भी ट्रैफिफ आ रहा है कोशिश करिए कि ईमेल सब्सक्रिप्शन करे, ताकि आप बाद में उसे ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट का मार्केटिंग कर सके।

7. बिजनेस का विश्लेषण करे और फिर बदलाव करे

बिजनेस शुरू करने के बाद जरूरी नहीं है की आपको सफलता मिल ही जायेगी। आपको कई तरह के परेशानी आ सकती है जैसे की प्रोडक्ट का प्राइस अधिक होना, सही सप्लायर नही मिलता, ट्रैफिक कन्वर्ट नही होगा, आदि। इसलिए आपको समय समय पर बिजनेस का विश्लेषण करना चाहिए और जहां जरूरी लगता है वहा तुरंत बदलाव करिए।

Dropshipping बिजनेस क्यों शुरू करे ?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस उनके लिए सबसे अच्छा होगा जो अपनी पहली ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते है। क्योंकि आपको इसे शुरू करने के लिए अधिक पैसा लगाना नही पड़ता है, कम इन्वेस्टमेंट में घर बैठे ऑनलाइन स्टोर शुरू हो जाता है।

साथ ही यह कम रिस्क वाला बिजनेस भी है, आप किसी प्रोडक्शन या इन्वेंटरी के टेंशन लिए जितना चाहे उतना प्रोडक्ट अपने स्टोर के साथ जोड़ सकते है। अगर कोई प्रोडक्ट अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है तब आप कोई दूसरा प्रॉडक्ट चुन सकते है और उनका मार्केटिंग कर बेच सकते है।

आपको इस बिजनेस को करने के कई फायदे मिल सकते है, आपको न कोई ऑफलाइन लोकेशन की टेंशन लेना है, न प्रोडक्शन की, न इन्वेंटरी की, न डिलीवरी आदि।

Dropshipping Business in Hindi FAQ

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के फायदे क्या है?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू करने के कई फायदे है:
कम इन्वेस्टमेंट
कम रिस्क
आसानी से शुरू हो जाना
कही से भी बिजनेस कर सकते है।
प्रोडक्शन, इन्वेंटरी और डिलीवरी की कोई टेंशन नहीं, यह सप्लायर करेगा।
बिजनेस को बड़ा बनाने में आसानी।

क्या ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से पैसा कमाया जा सकता है?

जी हां, ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से घर बैठे अच्छी कमाई की जा सकती है। आपको एक सही प्रोडक्ट चुनना है, उसपर ऑनलाइन स्टोर खोलना, सप्लायर को जोड़ना है, और मार्केटिंग करना है, आपको खुद बिजनेस को विश्लेषण करने पड़ पता चल जाएगा कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को प्रॉफिट कैसे बनाना है?

सारांश

अगर आप बिना किसी इन्वेंटरी के कम रिस्क और कम इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते है तो शुरुवात करने के लिए dropshipping बिजनेस मॉडल एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को और अधिक जानने में मदद करी होगी की ड्रॉपशिपिंग क्या होता है, इसे कैसे शुरू करे , इसके फायदे और नुकसान, आदि।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *