आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं आईसीआईसीआई का फुल फ़ॉर्म क्या हैं – What is the full form of ICICI. क्या आपको पता है ICICI ka full form kya hai अगर नहीं तो आज आप इस post में इसके बारे में पूरी तरह से जानने वाले हैं.
आप सभी ने ICICI का नाम सुना होगा एवं बहुत लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन क्या आपको इसके फुल फ़ॉर्म के बारे में जानकारी हैं?
ICICI का पूरा नाम क्या हैं?
ICICI Bank भारत की प्रमुख Banking एवं Financial सेवा संस्थान है। आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम – “इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया” है, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा bank है. यह bank बाज़ार कैपिटलाइजेशन के दृष्टि से हिंदुस्तान का निज़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक हैं.
क्या ICICI Bank अन्य देशों में भी हैं?
यह Bank भारत देश के साथ – साथ 19 अन्य देशों में भी मौजूद है. आईसीआईसीआई बैंक कॉरपोरेट पूरे देश के साथ अन्य देशों में रिटेल ग्राहकों को बैंकिंग, जीवन तथा साधारण बीमा, वेंचर कैपिटल तथा एसेट प्रबंधन आदि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देता है.
क्या सच में ICICI की Full Form होता हैं?
जी हां, ICICI केवल एक abbreviation है ” Industrial Credit and Investment Corporation of India” नाम का. इतनी बड़ी नाम किसी को याद और लिखने में कोई परेशानी न हो इसलिए इसका इस्तेमाल short form के रूप में किया जाता है.
ICICI क्या होता हैं?
जैसे कि मै पहले बता चुका हूं कि ICICI भारत की एक बहुत बड़ी बैंक है जो banking और financial सेवाओं अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं.
इस bank की हिंदुस्तान में हजारों की संख्या में Branch और ATM उपलब्ध हैं जो ग्राहक को अपने बैंकिंग और वित्तीय के सभी काम को करने में मदद करती हैं. इस Bank की हेडक्वॉर्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है और वडोदरा इसकी रजिस्टर ऑफिस है.
आईसीआईसीआई बैंक की उत्पाद और सेवाएं
ICICI Bank निवेश बैंकिंग, जीवन बीमा और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट तथा रिटेल ग्राहकों को Banking Products और Financial सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
- रिटेल बैंकिंग – Retail Banking
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग – Investment Banking
- कॉर्पोरेट बैंकिंग – Corporate Banking
- कंज्यूमर बैंकिंग – Consumer Banking
- प्राइवेट बैंकिंग – Private Banking
- क्रेडिट कार्ड – Credit Card
- पर्सनल लोन – Personal Loan
- मॉर्गेज लोन्स – Mortgage Loan
- पेमेंट सलूशनस – Payment Solutions
- वेल्थ मैनेजमेंट – Wealth Management
- ट्रेड और रिटेल फोरेक्स – Trade and Retail Forex
- फाइनेंस एंड इन्शुरन्स – Finance and Insurance
आईसीआईसीआई का फुल फ़ॉर्म हिंदी में – Full form of ICICI in Hindi
ICICI का फुल फ़ॉर्म हिंदी में होता है – ” इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया”.
I – इंडस्ट्रियल ( Industrial)
C – क्रेडिट ऐण्ड ( Credit and )
I – इन्वेस्टमेन्ट ( Investment)
C – कार्पोरेशन ऑफ ( Corporation of )
I – इण्डिया ( India)
आईसीआईसीआई बैंक के बारे में रोचक तथ्य – Interesting Facts about ICICI Bank in Hindi
- ICICI Bank की अस्थापना सन 1994 में एक private bank की रूप में हुई.
- आईसीआईसीआई बैंक कॉर्पोरेट भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है.
- यह भारत के साथ – साथ 19 अन्य देशों में भी अपनी सेवा रिटेल कस्टमर्स को देता है.
- इस Bank की पूरे भारत देश में लगभग 5,275 शाखाएँ हैं एवं 15,589 एटीएम हैं.
- ICICI Bank सन 2000 में, न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में में अपने 5 लाख अमेरिकन डिपाजिटरी शेयरों (American Depositary Receipts ) की सूची में सूचीबद्ध होने वाला पहला भारतीय बैंक हैं.
- यह अपनी Internet Banking की सुविधा सन 1998 में शुरू करी थी.
- सन 1999 में, ICICI बैंक NYSE में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कंपनी और गैर-जापान एशिया ( Non-Japan Asia) से पहला बैंक तथा एक वित्तीय संस्थान बना हैं.
निष्कर्ष
जैसे कि हमने इस पोस्ट में जाना कि आईसीआईसीआई का फुल फ़ॉर्म क्या हैं ( Full form of ICICI) और साथ ही इस Bank की उत्पाद और सेवाएं के साथ कुछ रोचक तथ्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
अगर आप आईसीआईसीआई का फुल फ़ॉर्म पहले से नहीं जानते थे तो उम्मीद है अब आपकों यह पता हो चुकी है.
ICICI Bank के पूरे देश – विदेश में लाखों कस्टमर्स है लेकिन उन्हे इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं इसलिए इस post को अपने दोस्तों, परिवार, समाज एवं रिश्तेदारों के साथ share जरूर करें ताकि वे भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.
यदि आपको हमारी आर्टिकलस अच्छी लगती हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को नीचे दिए गए Newsletter को subscribe कर सकते हैं.और इस पोस्ट से related आपके मन में कोई भी सुझाव या सवाल है तो हमें कॉमेंट कर के सूचित जरूर करें.