क्या आप एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं HDFC बैंक कौन से देश का है, एचडीएफसी का मालिक कौन है, HDFC का मुख्यालय, एचडीएफसी Bank प्राइवेट या सरकारी, इसकी स्थापना, full form of HDFC, इत्यादि चीजों के बारे में डिटेल्स जानकारी यहां दी गई है.
एचडीएफसी (HDFC) बैंक विकी, इसके इतिहास और पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए यह लेख ख़ास तौर पर आपके लिए बनाई गई है. इस लेख में आपकों HDFC Bank के वह सभी जरूरी जानकारी दी गई है जो आपको पर्सनल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, HDFC बैंक खाते के विवरण, HDFC Bank लोन, इंश्योरेंस, इत्यादि चीजों को जानने और समझने में आसानी होगी.
एचडीएफसी (HDFC Bank in Hindi) के अलावा हमारे देश में अन्य बहुत सी प्रसिद्ध बैंक उपलब्ध हैं जैसे कि सीबीआई (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक इत्यादि जो अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेस के लिए जानी जाती है.
यह बैंक भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी अपना Business करती हैं और वर्तमान समय में बैंकिंग क्षेत्र में काफी योगदान प्रदान कर रही है. किसी भी देश के नागरिकों के सही सलामत पैसे जमा, निकाला और इनवेस्ट करने के लिए सही बैंक का होना बहुत अवश्यक होता है.
यदि आप HDFC Bank के यूजर्स है और अपका खाता इसी बैंक में है तो आपकों यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें एचडीएफसी Bank के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जो आपको बैंकिंग, Personal Finance, क्रेडिट कार्ड, लोन, insurance, इत्यादि चीजों को जानने और समझने में मदद मिलेगी.
एचडीएफसी बैंक क्या हैं | HDFC Bank in Hindi
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) एक फाइनेंसियल सर्विसेस कंपनी और भारतीय बैंक है जिसकी मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. यह बैंक भारत की टॉप 5 बैंक में शामिल की जाती है जो रोजाना अपने यूजर्स और कस्टमर्स को फाइनैंशल सर्विसेज प्रदान करती है.
यह बैंक वर्तमान में banking के क्षेत्र में पर्सनल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, कमर्शियल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फ़ाइनेंस, इंश्योरेंस, प्राइवेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बचत, लोन, इत्यादि चीजों में अपना योगदान दे रही हैं.
इसके अलावा एचडीएफसी भारत के कई हिस्सों में भी उपलब्ध है जिसे भारत में रहने वाले लोकल लोग आसानी से बैंकिंग और वित्तीय से संबंधित चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप भौतिक रूप से बैंक नहीं जा सकते हैं आप इसके मोबाइल या नेट बैंकिंग का भी घर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं.
एचडीएफसी बैंक कौन से देश का है?
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत की एक प्रमुख बैंक है जो भारत के कई राज्यों और हिस्सों में फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए उपलब्ध है.
भारत देश का यह बैंक बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में हर रोज अपने यूजर्स और कस्टमर्स को ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से सर्विसेस प्रदान करती है.
एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है जिसकी इसकी स्थापना भारत में अगस्त 1994 में की गयी थी.
HDFC बैंक की स्थापना कब और इसका मालिक कौन है?
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत की एक प्रमुख बैंक में से एक हैं जिसकी स्थापना मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में सन् अगस्त 1994 में हुई थी. HDFC की शाखाओं की अधिकतम संख्या मुंबई और नई दिल्ली में हैं और साथ ही भारत के कई हिस्सों में भी उपलब्ध है.
HDFC बैंक का मालिक हसमुखभाई पारेख है और चेयरमैन सी० एम० वासुदेव और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी है.
एचडीएफसी बैंक Full Form
HDFC Bank Full Form “Housing Development Finance Corporation” होती है जिसे हिंदी भाषा में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन कहते हैं.
HDFC एक भारतीय बैंकिंग और Financial Services Company है जिसे 17 अक्टूबर सन 1977 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था.
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट है तो आपकों बता दें कि यह बैंक पूरी तरह से प्राइवेट है. सरकारी बैंक वह होता है जो पहले प्राइवेट थी लेकिन बाद में उसे सरकार के द्वारा नियंत्रित किया जाता है और जो पब्लिक सैक्टर बैंक बन जाती है जैसे कि पंजाब नेशनल बैंक.
हमारे देश में कई प्रकार की बैंक पाई जाती हैं जैसे कि सरकारी, प्राइवेट, स्टेट गवर्नमेंट, इत्यादि जो अलग – अलग काम और सर्विसेस के लिए बनाई गई है.
HDFC बैंक वह पहला बैंक है जिसे “in principle” का अपप्रोवल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्राइवेट सैक्टर में बैंक सेटउप करने के लिए मिली हुई हैं.
एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर नंबर
HDFC Bank कस्टमर केयर नंबर : 1800 22 1006 (HDFC Bank Toll free Customer Care Number )
एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर Banking उत्पादों के लिए: 1800224060
क्रेडिट कार्ड के लिए एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर : 044- 23625600
HDFC Bank Customer Care Phone Banking Numbers in India
Ahmedabad | 079 61606161 |
Bangalore | 080 61606161 |
Chandigarh | 0172 6160616 |
Chennai | 044 61606161 |
Cochin | 0484 6160616 |
Delhi and NCR | 011 61606161 |
Hyderabad | 040 61606161 |
Indore | 0731 6160616 |
Jaipur | 0141 6160616 |
Kolkata | 033 61606161 |
Lucknow | 0522 6160616 |
Mumbai | 022 61606161 |
Pune | 020 61606161 |
Hdfc ki jankari