Home Business Ideas for Women in Hindi: वैसे भारत में घरेलू महिलाओं के लिए कई ऐसे बिजनेस आइडिया है जिसे वे घर बैठे ही प्लान कर सकती है और अपने सेविंग के पैसे या न्यूनतम इन्वेस्टमेंट में बिजनेस खड़ा कर सकती है।
हमारे देश में अभी भी बहुत से ऐसी महिलाएं है जो परिवार या बच्चों की वजह से करियर छोड़ चुकी है और दुबारा अपने पैरो पर खड़ा होना चाहिए, तो उन महिलाओं के लिए कई ऐसे बिजनेस आइडिया है जिन्हे वे घर पर बैठकर चालू कर सकती और अच्छा मुनाफा कमा सकती है।
आज हम इस लेख में कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताने वाले है जो घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम है। तो आइए जानते है उन बिजनेस आइडिया के बारे में, जिन्हें महिलाएं किसी भी उम्र में कही से भी शुरू कर सकती है।
घरेलू महिलाओं के लिए 7 बिजनेस आइडिया | Home Business Ideas for Women in Hindi
1. ब्यूटी पार्लर
घरेलू महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर या ब्यूटी सैलून भी एक काफी लोकप्रिय और मुनाफा वाला बिजनेस है। इस बिजनेस को घर से ही शुरू किया जा सकता है और वह भी न्यूनतम इन्वेस्टमेंट में।
आपने देखा होगा इन दिनों हर गली मुहल्ले में ब्यूटी पार्लर खुल रहे है और काफी चल रहे है। ऐसे में यदि आप इसके बारे में जानकारी नहीं है की इसे कैसे किया जाता है तो आप ब्यूटीशियन कोर्स कर सकती है और ट्रेनिंग पूरी के बाद अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है।
2. गार्डेनिंग
गार्डेनिंग भी एक ऐसा बिजनेस है जिसे महिलाएं घर से अच्छा कर सकती है। आपको छोटे पेड़ पौधे से लोगो के लिए उनके बालकनी या घर के खाली जगहों के लिए कर सकती है। इसे शुरू करने के लिए आप अपने बालकनी से ट्राई कर सकती है और उसके बाद अपने दोस्त, रिश्तेदार और मुहल्ले वालों के लिए।
3. आचार का बिजनेस
आपकों पता ही है हमारे देश में आचार खाने वाले बहुत से लोग है। जब भी लोग खाना खाने बैठते है फिर वह चाहे दल चावल हो या रोटी ही क्यों न हो? लोग अच्छा खाना बहुत पसंद करते है। चाहे गांव हो या शहर लोगों को खाने खाते समय आचार खाना पसंद होता है।
ऐसे में आचार का बिजनेस महिलाएं घर से ही शुरू करती है तो उन्हें तगड़ी कमाई हो सकती है। चाहे कोई भी मौसम हो आचार का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है।
4. सिलाई और कढ़ाई का काम
गांव के महिलाओं में अक्सर देखा गया है की उनके पास सिलाई और कढ़ाई करने की कला होती है। इसलिए यदि वह अपनी इस कला का उपयोग करे तो घर से ही इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकती है।
इसमें ज्यादा निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है, इस काम को शुरू करने के लिए सिलाई मशीन, कढ़ाई करने की सामग्री, कुछ धागों की आवश्यकता होगी।
आप सिलाई और कढ़ाई का काम कर पैसा तो कमा सकती है साथ ही आप इस कला को दूसरो को भी सीखा कर पैसे कमा सकती है।
5. टिफ़िन सर्विस
बाहर रहकर पढ़ने वाले बच्चे हो या काम करने वाले लोग सब चाहते है घर जैसा खाना उन्हे खाने को मिले, इसलिए यदि आप खाने बनाने में निपुण है , तो आप घर बैठे टिफिन सर्विस का बिजनेस शुरू कर सकती है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की भी जरुरत नही पड़ेगी, आप अपने घर के चीजों का ही उपयोग कर टिफिन तैयार कर सकती है और ग्राहक को किसी घर के आदमी से भेजवा सकती है।
5. यूट्यूब
अगर आप अच्छा खाना बना लेती है, कोई हुनर है, कैमरे पर अच्छी दिखती है और कैमरा फ्रेंडली हैं तो आप विडियोज को घर से ही बनाकर यूट्यूब पर फ्री में चैनल बनाकर अपलोड कर सकती है।
आपको कुछ समय तक बिना पैसे के यह काम करना पड़ेगा, जब आपके चैनल पर हजारों में सब्सक्राइबर हो जाए तब आप गूगल एडसेंस से पैसा कमा सकती है और साथ ही आपको स्पॉन्सर्ड भी मिल सकते है।
ये कुछ टॉपिक है जिस पर आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकती है:
- कुकिंग
- हेल्थ और फिटनेस
- फैशन
- ब्यूटी टिप्स
- वीडियो ब्लॉगिंग
- डांसिंग
- सिंगिंग
- इन्फोर्मेशन चैनल
6. ब्लॉगिंग
अगर आप अच्छा लिख लेती है तो आप ब्लॉगिंग भी कर सकती है, इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाई होगी, जो आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर वर्डप्रेस की मदद से वेबसाइट बना सकती है।
इसमें आपको थोड़ा पैसा डोमेन और होस्टिंग लेने के लिए लगते है लेकिन यदि आप अभी शुरुवात कर रही है तो आप फ्री प्लेटफॉर्म Blogger.com का उपयोग कर सकती है।
जब आपको ब्लॉगिंग कैसे होती है, लेख कैसे लिखा जाता है, seo कैसे होती है,आदि चीजे समझ में आने लगे तब आप paid मैथड का उपयोग कर सकती है।
ये है ब्लॉगिंग के लिए niche जिसपर वेबसाइट बनाई जा सकती है:
- एजुकेशन
- हेल्थ और फिटनेस
- टेक्नोलॉजी
- फाइनेंस
- बिजनेस
- एंटरटेनमेंट
- ट्रैवल
- रिलेशनशिप
- लाइफस्टाइल
- गेमिंग
- न्यूज
7. ट्यूशन क्लास
अगर आप पढ़ी लिखी है और पढ़ने और पढ़ाने का शौक रखती है तो आप ऑफलाइन बच्चों को ट्यूशन दे सकती है या ऑनलाइन क्लास भी ले सकती है।
इसके अलावा आप एजुकेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकती है, आजकल बच्चें ऑनलाइन पढ़ना पसंद कर रहें है।
सारांश
हरेलू महिलाओं के लिए इस लेख में बताई गई बिजनेस आइडिया को यदि चयन कर घर से ही शुरू किया जाए तो वे घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकती है।
आपको शुरुवात में एक ही बिजनेस पर फोकस करना है, यदि आप एक से अधिक करने की कोशिश शुरू के दिनो में करेंगी तो सक्सेस होने में समय लग सकता है।
किसी एक बिजनेस पर फोकस कर, प्लान तैयार करे और थोड़ा रिसर्च कर घर बैठे ही बिजनेस को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश करे।
हम उम्मीद करते है घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया पर यह लेख आपको पसंद आई होगी। इस लेख में बताई गई बिजनेस आइडिया जरूरी नहीं है की केवल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए है बल्कि इस बिजनेस आइडिया को शहर में रह रही महिलाएं भी घर बैठे शुरू कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: