इंडियन आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तो, आज की इस post में आप जानेंगे इंडियन आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करें , आर्मी ऑफिसर कैसे बनें, आर्मी जॉइन कैसे करें और साथ ही भारतीय आर्मी से जुड़े जानकारी हिंदी में प्राप्त करेंगे.

आपको बता दें कि Indian Army में जाना और कंट्री की सेवा करना आज के नई जेनेरेशन की सबसे वांछित और रुचि का क्षेत्र बन गया है. एक टाईम था जब Indian army join करवाने के लिए लोगों को खींचकर उत्कीर्ण किया जाता था और आज एक समय है जब वे किसी को लाइन से बाहर करने के लिए एक छोटे से reason की तलाश करते हैं ताकि उम्मीदवार को निकाल पाए.

हम सभी को पता है कि Army हमारे देश का एक गौरव है और इसपर हम बहुत नाज़ करते हैं इसलिए एक आर्मी होना बहुत गर्व की बात है लेकिन इंडियन आर्मी बनना इतना आसान नहीं है. आपकों Indian army join करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी होगी और वहीं इस सेवा को करने के लिए अपने देश से उतना ही प्यार करना होगा.

यदि आप एक स्टूडेंट है और Indian army join करने की सोच रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में बताई गई बाते आपके बहुत काम आ सकती है इसलिए इसे पुरा जरूर पढ़े.

अनुक्रम

इंडियन आर्मी क्या हैं | What is Indian Army in Hindi

इंडियन आर्मी, सेना की भूमि-आधारित (land based) दल की शाखा है और यह भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces) का सबसे बड़ा अंग है।

इंडियन आर्मी का प्रधान सेनापति कौन होता हैं? 

भारत का राष्ट्रपति, भारतीय थल सेना (Indian Army) का प्रधान सेनापति होता है और इसकी कमान भारतीय थल सेनाध्यक्ष (COAS) के हाथों में होता है.

भारत में थलसेना (Army) की शुरुआत किसने की? 

प्रथम भारतीय राष्ट्रीय सेना (Indian National Army) का गठन मोहन सिंह के अधीन किया गया था। सिंह ब्रिटिश-भारतीय सेना में एक अधिकारी थे जिन्हें मलायन अभियान में जल्दी पकड़ लिया गया था।

भारतीय सेना क्या करती है?

भारतीय सेना (Indian Army) की मुख्य जिम्मेदारियों में राष्ट्रीय सुरक्षा ( National Security) और यूनिटी को बनाए रखना, बाहरी और आंतरिक खतरों से भारत की रक्षा करना, भारतीय सीमाओं के भीतर शांति और सुरक्षा बनाए रखना और प्राकृतिक आपदाओं (natural calamities) और आपदाओं (disasters) के दौरान बचाव कार्य करना शामिल है।

भारतीय सेना में कितने सैनिक हैं?

हमारी सेना 1.4 million से अधिक सक्रिय कर्मियों की ताकत के साथ, यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य बल है और दुनिया की सबसे बड़ी स्वयंसेवी सेना है। क्रेडिट सुइस ( Credit Suisse) के अनुसार, भारतीय सशस्त्र बल दुनिया की पांचवीं सबसे शक्तिशाली सेना है।

Indian Army का पूरा नाम क्या है? 

इंडियन आर्मी को English में “Indian Armed Forces” और हिंदी में “ भारतीय थलसेना” के रूप में जाना जाता है.

भारतीय सेना के पिता कौन हैं? | Who is the father of Indian army

स्ट्रिंगर लॉरेंस (Stringer Lawrence) मेजर जनरल ‘भारतीय सेना के पिता’ के रूप में जाने जाते है।

Army का फुल फ़ॉर्म क्या हैं? 

आपकों बता दें कि Army शब्द का उच्चारण करने मात्र से ही इंडियन्स के अंदर खून की जोश बहने लगता है लेकिन क्या आपकों इस word का मतलब पता है? आर्मी का फुल फ़ॉर्म “Alert Regular Mobility Young” होता हैं जिसका मतलब है “ युवकों की ऐसी सेना जो हर हरकत पर नज़र रखते हैं और मौका आने पर इस armed forces को एक जगह से दूसरी जगह भी भेजा जा सके”.

इंडियन आर्मी भर्ती की तैयारी के लिए Qualification

यदि आप इंडियन आर्मी बनना चाहते हैं और इसे join कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपको इसके exams के जरूरी योग्यता (Eligibility) के बारे में जानकारी होनी चाहिए. चलिए जानते हैं भारतीय थल सेना (Indian Army) में प्रवेश करने के लिए किन Qualification की जरूरत होती हैं.

नागरिकता 

Indian Army बनने के लिए आपका नागरिकता भारतीय (Indian) होना अनिवार्य है.

इंडियन आर्मी की शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10 वीं, 12 वीं + की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अवश्यक है उसके बाद की इंडियन आर्मी के exam के लिए क्वॉलिफाई माना जाएगा.

इंडियन आर्मी की आयु सीमा

Minimum : 18 साल

Maximum : 25 साल

इंडियन आर्मी का शारीरिक फिटनेस टेस्ट

इंडियन आर्मी होने के लिए सैनिक का Physical Fitness Test होता है, Solder GD और Solder Tradesman की तैयारी करने वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए|

फिटनेस टेस्ट में आपको परखा जाएगा जैसे कि 

  • इंडियन आर्मी के लिए उम्र सीमा 18 से 23 साल मागी जाती है|
  • वजन (Weight) कम से कम 50 Kg तक का होना चाहिए|
  • शैक्षणिक योग्यता- 10वी पास, 12वी पास होना चाहिए|
  • उंचाई(height)- 170 सेंटीमीटर कम से कम (5.7 इंच)
  • 1.6 KM की दोड़ (1600 Meter Sol GD)
  • Group – I में 5 Min. 40 Second
  • और Group – II में 5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक|

पहाड़ी क्षेत्र (mountainous areas) के उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर दोड़ के लिए अधिक टाईम निम्न प्रकार से है-

  • 5000 feet से लेकर 9000 feet के बिच वालो को 30 Second Extra
  • 9000 feet से 12000 feet के बिच वालो को 120 Second Extra
  • और 9 Fit की लम्बी कूद, इसमें कोई मार्क्स होते बस इसमें पास होना जरूरी है|

आर्मी भर्ती की मेरिट लिस्ट के बारे में

Physical Fitness Test में प्राप्त किये गए Numbers की Final Merit एक बड़ी भूमिका होती है साथ ही इस Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट निम्न प्रकार से बनाई जाती है जैसे कि-

  • Aptitude Test के लिए- 25%
  • PFT में प्राप्त किये गए अंको को- 50%
  • Common Entrance परीक्षा में प्राप्त किये गए अंको का- 25%

Aptitude Test क्या है | What is Aptitude Test in Hindi 

योग्यता परीक्षण के उम्मीदवारों को अपने चुने हुए Trade या Category में अपनी ability को दिखाने का मोका मिलना साथ ही Army सेना के स्थान पर भर्ती अधिकारियों द्वारा किया जाता है. उम्मीदवार को written test में बेठने के लिए Aptitude Test और medical में पास होना अति आवश्यक है.

इंडियन आर्मी की तैयारी कैसे करें? 

इंडियन आर्मी भर्ती की तैयारी कैसे करें

Indian Army join की तैयारी के लिए कुछ जरूरी बातें –

  • 1600 meter दौड़ने की ही तैयारी करें- इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए कई लोग रोज 8 से 10 kilometer दौड़ते है, फिर भी 1600 meter की दौड़ में पिछड़ जाते है, इसलिए तैयारी के वक्त ही 1600 meter की दौड़ (Race) का अभ्यास करें.
  • GD की तैयारी- सामान्य ज्ञान (GD) की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर और sample paper देखे और अपनी तैयारी करें साथ ही इसके अलावा मैथ्स , जर्नल नॉलेज, जर्नल साईंस के Aptitude question’s की तैयारी भी करते रहे और टेस्ट देने जाएँ.

इंडियन आर्मी का वेतन

आपकों बता दें कि इंडियन आर्मी की सैलरी काफी अच्छी मानी जाती है| इंडियन आर्मी की सैलरी लगभग 30,000 से 60,000 तक के बीच में होती है और साथ ही इन्हें government की तरफ से बहुत सारी और Benefits भी मिलते है.

इंडियन आर्मी में ऑनलाइन आवेदन करें-  

  • आर्मी के form online भरने के लिए आपके पास documents होना जरुरी है जैसे- हाई स्कूल / मेट्रिक प्रमाण पत्र (admit card) के आधार पर फॉर्म भर सकते है.
  • 10वीं 12वीं की marksheet का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
  • आपके पास अपना mobile number होना चाहिए जिस पर समय-समय पर जॉइनिंग की जानकारी मिलती रहे.
  • आपको online form में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और ब्लाक का विवरण सही- सही देना अनिवार्य है.
  • साथ ही pan card आर्मी सेना में जॉइन होने वाले को भर्ती के समय अपना pan card रखना चाहिए.
  • आर्मी में online आवेदन के लिए इसकी official website के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़े :

Indian Army Ranks के बारे में

  • Lieutenant
  • Captain
  • Major
  • Lt. Colonel
  • Brigadier
  • Major General
  • Lt. General
  • General

Indian Army Other Ranks के बारे में

  • Sepoy
  • Naik
  • Havildar
  • Naib Subedar
  • Subedar
  • Subedar Major

इंडियन आर्मी में शामिल होने के लाभ

  • सामूहिक बीमा
  • स्वयं और परिवार के लिए Free Treatment की सुविधाएं
  • मुफ्त राशन
  • सुसज्जित सरकार आवास
  • कैंटीन की सुविधा
  • मेस / क्लब / खेल सुविधाएं
  • 60 दिनों की वार्षिक भुगतान छुट्टी
  • 20 दिन का आकस्मिक अवकाश भत्ता
  • 300 day’s तक का नकदी करण छोड़ दें
  • सभी लाभों के साथ पेंशन

इंडियन आर्मी के सेवानिवृत्ति लाभ

  • पेंशन 50%
  • मृत्यु और सेवानिवृत्ति की ग्रेच्युटी
  • कैंटीन सुविधाएं
  • बीमा रक्षण
  • नि: शुल्क चिकित्सा उपचार
  • पुनर्वास के अवसर
  • सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों के लिए एमबीए प्रोग्राम

2 Comments

Leave a Reply
  1. Mujhe army me Jane LA bht bda sapna h pr kaise jaau koi btane wala nhi h

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *