RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें?

हम इस आर्टिकल में आपकों RPF रेलवे पुलिस कैसे बने बताएंगे साथ ही RPF रेलवे पुलिस की तैयारी से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में आपकों यहां बताएंगे.

RPF रेलवे सुरक्षा बल जिसे आप एक प्रकार का पुलिस कांस्टेबल के रूप में समझ सकते हैं, जो RPF विभाग में कॉन्स्टेबलों की भर्ती निकाली जाती है.

इसके उम्मीदवार दिन प्रतिदिन बढ़ते जाते हैं और आपकों पता ही है भारत सरकार सबसे ज्यादा post रेल्वे मे ही निकलती हैं.

अनुक्रम

RPF रेलवे पुलिस क्या हैं | What is RPF Railway Police Constable in Hindi

RPF रेलवे सुरक्षा बल एक प्रकार का पुलिस कांस्टेबल है जो RPF विभाग में कॉन्स्टेबलों की भर्ती निकाली जाती है.

भारतीय रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करके रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) के लिए पुरुष और महिला कांस्टेबल की भर्ती करता है।

भारतीय रेल के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियों को भरने के लिए हर साल रेल मंत्रालय RPF Constable अधिसूचना जारी करता है।

RPF रेलवे पुलिस की सेवा सन 1957 में रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम शुरू किया गया था. RPF कॉन्स्टेबल बनने के लिए आपकों RPF रेलवे पुलिस एक्जामइनेशन को सफलतापूर्वक pass होना पड़ेगा.

जिसमें लाखो के तादाद में आवेदक फ़ॉर्म भरते हैं. RPF रेलवे पुलिस की Exams में उत्तीर्ण करने के बाद आपकों रेलवे के अलग अलग ज़ोन में भेजा जाता है.

RPF का फुल फ़ॉर्म क्या हैं?

हमने RPF के बारे में तब से बात कर रहे हैं लेकिन क्या हमे इसके Full forms के बारे में पता है. हो सकता है आपकों पता हो लेकिन जिन पाठकों को नहीं पता उन्हें हम बता दें  RPF का फुल फ़ॉर्म – Railway Protection Force होता है जिसे हिंदी में रेलवे सुरक्षा बल कहते हैं.

RPF से जुड़े शब्दों के Full forms

चलिए अब कुछ terms के full forms के बारे में जानते हैं जो आपकों RPF जैसी परीक्षा देते वक्त बहुत मदद मिलेगी.

RPF – Railway Protection Force

RPSF – Railway Protection Special Force

ADG – Additional Director General

PCSC – Principal Chief Security Commissioner

IG – Inspector General

ACSC – Additional Chief Security Commissioner

DIG – Deputy Inspector-General

Dy.CSC – Deputy Chief Security Commissioner

Sr.DSC – Sr. Divisional Security Commissioner

ASC – Assistant Security Commissioner

RPF का फुल फ़ॉर्म इन हिंदी 

RPF Full Form हिंदी में होता है ” रेलवे सुरक्षा बल”.

RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें?

RPF Railway Police Constable in Hindi

यदि आप RPF रेलवे पुलिस की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको पहले से कुछ चीजों का जानकारी होना बहुत जरूरी है. हर साल जब भी इसका प्रवेश परीक्षा इंडियन रेलवे निकालती हैं.

जब लाखो के तादाद में इसका form भरा जाता है इसलिए RPF रेलवे पुलिस की तैयारी करते वक्त आपको एक अच्छी plan और सोच के साथ preparation करना चाहिए.

वही आप Official RPF की वेबसाइट पर जाकर सभी आरपीएफ कांस्टेबल रिक्ति के लिए उम्मीदवार पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

RPF रेलवे पुलिस की तैयारी के लिए Qualification

यदि आप भी RPF Railway Police Constable बनना चाहते हैं तब आपकों इसकी योग्यता (Eligibility) के बारे में पता होना चाहिए. तभी आप इस post के लिए अपना योगदान देने लायक माने जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता 

RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल (रेलवे पुलिस कांस्टेबल) की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (Board) से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए.

उम्र सीमा 

अगर हम बात करे RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल की उम्र सीमा तो  उम्मीदवार को कम से कम 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होना चाहिए.

Note : 10 वी की मार्कशीट के आधार पर ही जन्म तिथि (DOB) मान्य (Valid) होगी.

RPF रेलवे पुलिस में प्रयासों की सीमा 

आप RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल  की परीक्षा इसके उम्र सीमा (Age Limits) तक दे सकते हैं. साथ ही आपकों इस एक्जाम को अप्लाई करते वक्त अपनी Eligibility Criteria जरूर देख लें.

RPF रेलवे पुलिस परीक्षा पैटर्न 

हम आपको बता दें कि RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल की परीक्षा 4 चरणों में होती हैं. तो चलिए जानते हैं आपकों इस exam में किन किन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है.

  • लिखित परीक्षा / Written Exam
  • पीईटी / PET
  • पीएमटी / PMT
  • चिकित्सा परीक्षण / Medical Examination

RPF रेलवे पुलिस भर्ती की चयन प्रक्रिया

यदि आप एक उम्मीदवार है और भर्ती रेलवे सुरक्षा बल (RP)  की exam में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले चयन प्रक्रिया की जाच कर लेनी चाहिए. इस exam की चयन प्रक्रिया आपकों नीचे बताई गई है.

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक क्षमता परीक्षण
  • शारीरिक मापन परीक्षण
  • विवा टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • योग्यता सूची

RPF रेलवे पुलिस भर्ती में फिजिकल टेस्ट

ऊंचाई फिजिकल टेस्ट में-

पुरुषों के लिए- लगभग 165 सेमी (एससी के लिए 160 सेमी / एसटी के लिए 150 सेमी, /एक्स – सर्विसमैन के लिए 165 सेमी) के बीच तक मागी जाती है|

महिलाओं के लिए- लगभग 157 सेमी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 152 सेमी) तक मागी जाती है|

छाती फिजिकल टेस्ट में-

पुरुषों के लिए- पुरुषों के लिए – 80 सेमी (एससी / एसटी के लिए 76.2 सेमी) (5 सेमी का विस्तार फुलाने पर) होनी चाहिए|

महिलाओं के लिए- 85 सेमी (एससी / एसटी के लिए 81.5 सेमी) तक होनी चाहिए|

RPF रेलवे पुलिस भर्ती एग्जाम  सिलेबस

General Awareness-

  • इतिहास
  • भूगोल
  • हिंदी
  • गणीत
  • विज्ञान

General English-

  • व्याकरण
  • प्रीसीस लेखन
  • वाक्य सुधार
  • चयनित पैराग्राफ / कविता आदि की व्याख्या

General Intelligence & Reasoning-

  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक विज़ुअलाइज़ेशन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य मेमोरी
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • रिलेशनशिप अवधारणाओं
  • अंकगणितीय तर्क और अंकीय वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • शब्दावली तर्क

Numerical Aptitude-

  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • संख्याओं के बीच दशमलव और अंश और संबंध
  • एक नाम से दूसरे नाम में translate करने की क्षमता
  • परिमाण का भाव या क्रम

RPF  रेलवे सुरक्षा बल की सैलरी

रेलवे सुरक्षा बल भर्ती (RPF) की सैलरी लगभग ₹5200/- से ₹20200/- साथ में रूपये 2000/- ग्रेड पे तक मिलता है और आपकी काबिलियत के अनुसार सैलरी बढ़ता ही रहता है.

RPF रेलवे भर्ती परीक्षा शुल्क

  • 500 रुपए general category के लिए हैं.
  • 25 रुपए बाकि सभी category के लिए.

RPF रेलवे पुलिस भर्ती ऑनलाइन आवेदन – RPF Recruitment Online Application

RPF ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार इसकी official वेबसाइट पर जाकर सारी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.

> Official Website 

RPF रेलवे सुरक्षा बल के प्रवेश पत्र – Admit Card for RPF Railway Protection Force

RPF रेलवे पुलिस भर्ती (रेलवे सुरक्षा बल) का फॉर्म भरने के कुछ दिन बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा होती है और प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने की तिथि वेबसाइट के जरिये मिलती हैं.

हमेशा प्रवेश पत्र official website के माध्यम से ही जारी किया जाता है इसलिए आप official वेबसाइट के संपर्क में रहें और प्रवेश पत्र आते ही प्राप्त उसे प्राप्त कर ले.

RPF रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम – Examination Results

आधिकारिक website पर ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद RPF के परिणाम की घोषणा की जाती हैं. सभी विद्यार्थियों ने अपने RPF परीक्षा परिणाम Roll No. या Name के अनुसार Download कर सकते हैं.

RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे शुरू करें?

1. 10वी कक्षा 

RPF Exam देने के लिए सबसे पहले आपकों जरूरत होती हैं 10वी कक्षा उत्तीर्ण करने की. इस Exam को देने के लिए ये मायाने नहीं रखता की आप किस Board से Exam दे रहे हैं. आपकों सिर्फ किसी भी Board से 10वी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

2. 12 वी कक्षा

यदि हम उम्र सीमा (Age Limits) को देखें तो इस परीक्षा को आप 12वी के बाद भी दे सकते हैं. हम आपको बता दें कि ये important नहीं रखता की 12वी आपने किस सब्जेक्ट से उत्तीर्ण किया है. RPF रेलवे पुलिस की परीक्षा (RPF) देने के लिए आपकों 12वी किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीर्ण होना चाहिए.

3. स्नातक डिग्री 

यदि आप चाहें तो इस exam को आप स्नातक डिग्री के बाद भी दे सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार की योग्यता ( eligibility) ख़त्म हो जाती हैं फिर उनको इसके बारे में पता चलता है इसलिए form भरते वक्त एक बार eligibility criteria जरूर देख लें.

4. RPF पुलिस परीक्षा 

जब आप ऊपर की तीनों में से कोई एक परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो बारी आती हैं RPF रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की.  RPF या RPSF की परीक्षा देने के लिए सबसे पहले आपकों इसकी परीक्षा के form को apply करनी होगी. यह exam आपकों 4 चरणों में लिया गया है जिनमें लिखित परीक्षा, PET, PMT और मेडिकल एक्जामइनेशन है.

5. Written Exam 

RPF रेलवे पुलिस की परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद जो प्रथम चरण है वो है Written परीक्षा. अगले चरण में जाने के लिए आपकों सबसे पहले इस परीक्षा को निकालना (Pass) पड़ेगा .

6. PET

Written Exam देने के बाद PET उत्तीर्ण करना होता है.

7. PMT

PET के बाद आपको PMT उत्तीर्ण करना होगा.

जब आप यह सभी exam में उत्तीर्ण हो जाते हैं तब आपका मेडिकल चेकअप होता है जिसे Medical Examination कहते हैं जो लास्ट चरण है RPF रेलवे पुलिस बनने के लिए.

8. Medical Examination

PMT निकालने के बाद आपका Medical Examination होता है जिसमे आपके fitness के साथ – साथ full body को check किया जाता है.

आख़िर में मैरिट लिस्ट जारी की जाती है और cut-off के हिसाब से marks लाए उम्मीदवार का jobs के लिए final results बनता है.

RPF रेलवे पुलिस कैसे बनें?

दोस्तो, मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट RPF रेल पुलिस की तैयारी कैसे करें जरूर पसंद आई होगी. दोस्तो, मेरी अपने इस site पर हमेशा से यही कोशिश  रहती हैं कि अपने readers को RPF पुलिस के बारे में डिटेल्स जानकारी प्रदान की जाए.

ताकि उनको अपने Questions के Answers के लिए अन्य site पर  न जाना पड़े. ऐसा करने से आपकी time की बचत के साथ साथ आप एक ही site पर पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.

यदि अब भी कुछ सवाल या हमारे लिए कुछ सुझाव है तो आप नीचे अपना comment हमे भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़े :

साथ ही मै आपसे एक छोटा सा request जरूर करूंगा, अगर यह पोस्ट RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें आपकों अच्छी लगीं है तो इसे अपने फ्रेंड, परिवार, संबंधी या इसके उम्मीदवार के साथ Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter आदि से Share जरूर करेंंगे .

7 Comments

Leave a Reply
  1. sir ap li post hame bahot achhi lagi
    sir ap se rikesat hai plz ap jab v RPF ka form nikalega too plz hame garur bataiyega plz sir ji
    thank you so ucha

  2. Sir meri request ye h ki jb v form nikle aap jarur btaye aapki post bhut acchi lgi

  3. Main Desh ki seva karna chahta hun RPF join karna chahta hun please mujhe hi rbsp nahi karni hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *