10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट हिंदी में

क्या आप जानते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट कौन कौन सी है? यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और ऐसे वेबसाइट की तलाश में जिससे genuine earning होती हैं तो आप सही जगह पर हैं.

यहां हम कुछ ऐसे work from home वेबसाइट की बात कर रहे हैं जिसके मदद से कोई भी घर बैठे ऑनलाइन अच्छी कमाई कर सकता है. आज ज़्यादातर लोग घर से काम करना पसंद कर रहे हैं इसलिए वह कुछ ऐसे online website की तलाश में हैं जिसके मदद से वह online earning कर सकें.

इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपकों 10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट के बारे में डिटेल्स जानकारी देने वाले हैं और साथ ही ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये के बारे में जरूरी बातों को भी बतलाने वाले हैं.

जैसे कि हम सबको पता है कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक है. लोगों को अच्छी Degree लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती हैं जिससे लोग पैसे कमाने के लिए ग़लत तरीके अपनाने लगते हैं. पैसे के चक्कर में लोग online और offline दोनों तरीकों से froud और crime जैसे घिनोने काम को करने के लिए भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

वैसे में लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं. यदि मैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बात करू तो Blogging, Affiliate Marketing, Freelancing, eBook Selling, Videos बनाना और उसे monetise करना आदि genuine तरीका है.

यदि आप सचमुच ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और 10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़े क्योंकि यह सभी वेबसाइट आपकों काफ़ी मदद कर सकती है. तो चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट कौन कौन सी है.

10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट

ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट

वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट अनेकों है लेकिन इस लेख में हम 10 ऐसे वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके मदद से आप घर बैठे काफ़ी अच्छी कमाई कर सकते हैं और साथ ही इसे अपना full time business बना सकते हैं.

1. YouTube

जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती हैं तो लोगों को Youtube सबसे अच्छा जरिया लगता है. लोग इस वेबसाइट पर विश्वास करते हैं और videos को बनाकर लाखों रुपये भी कमाते हैं.

यदि आपकों Videos बनाना अच्छा लगता है और एक अच्छे प्लैटफॉर्म की तलाश में हैं जिसपर Videos बनाकर कर बाद में उसे Monetize कर पैसे कमा सकें तो YouTube सबसे ऊपर आता है.

YouTube में आप केवल Adsense से ही पैसे नहीं कमाते बल्कि Affiliate Marketing, eBook, Paid Course, Merchandise, Sponsored Video आदि चीजों की मदद से भी लाखों रुपये कमाते हैं.

इस वेबसाइट पर आप ख़ुद का channel बना कर उसपर Videos डाल भी सकते हैं और साथ ही अन्य सभी youtube channel के videos को free में देख भी सकते हैं. इसलिए यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो Youtube आपके लिए सबसे अच्छा जरिया बन सकता है.

2. Fiverr

फाइवर्र एक Freelance Marketplace है जहां लोग Freelancing की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाते हैं. यदि आपके पास कोई skills है जैसे कि आप आपकों Logo बनाना आता है, Video Editing, Graphic designing, Voice Over, आदि तो आप इस वेबसाइट से जुड़ कर अपना सर्विस लोगों को दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट से जुड़ने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है लेकिन जब आप किसी service को अपने client को deliver करते हैं तो Fiverr उसमें से कुछ पर्सेंटेज अपने पास रख लेता है.

यदि आप Freelancing क्या होता हैं और इससे पैसे कैसे कमाये के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे वेबसाइट पर इसके बारे में डिटेल्स में पढ़ सकते हैं और आज ही अपना काम शुरू कर सकते हैं.

3. Blogger

ब्लॉगर एक गूगल की ब्लॉग पब्लिशिंग और होस्टिंग सर्विस है जिसके मदद से आप ख़ुद का एक Free में Blog बना सकते हैं और आर्टिकल पब्लिश कर उसे Google Adsense से Monetize कर पैसे कमा सकते हैं.

Blogging बहुत पहले से ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छा तरीका माना जाता है और यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के किसी और जरिया पर विश्वास हो या ना हो Blogging पर होना चाहिए.

Blogger की मदद से आप कुछ कि मिनटों में ख़ुद का ब्लॉग / वेबसाइट बना सकते हैं और अपना लेख इंटरनेट पर पब्लिश कर सकते हैं जिसे लोग किसी सर्च इंजन की माध्यम से पढ़ते हैं.

4. ClickBank

Clickbank की मदद से आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस वेबसाइट पर बहुत से Affiliate products है जिसे आप अपने affiliate link की मदद से promote कर सकते हैं.

यदि कोई आपके द्वारा बनाए गए affiliate link के माध्यम से उस product को खरीदता है तब आपकों company की तरफ़ से कमिशन की तौर पर पैसे दिए जाते हैं.

Affiliate marketing एक genuine तरीका है जिसे यदि आप सीख जाते हैं तो यह आपकों कुछ ही दिनों में लाखपति बना सकता है. देखिए ऑनलाइन पैसे तभी कमा सकते हैं जब आप पैसे कमाने से ज़्यादा नई skills को सीखने में ज़्यादा ध्यान देंगे.

5. Shopify

ऑनलाइन पैसे कमाने के अगले सभी तरीकों में Dropshipping भी बहुत famous है जिसे आप Shopify की मदद से आसानी से कर रहे हैं. इस वेबसाइट की मदद से आप E-commerce Dropshipping website बना सकते हैं और प्रॉडक्ट को sell कर काफ़ी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Dropshipping business में आपका ख़ुद का कोई प्रॉडक्ट नहीं होता है बल्कि आप किसी अन्य बनाए गए प्रॉडक्ट को अपने E-commerce website पर लिस्ट करते हैं और उसे order receive कर ख़ुद उस वेबसाइट पर जाकर order कर देते हैं.

अब वह वेबसाइट का पूरा काम होता है उस order को customer तक पहुचाने की. यह एक अच्छा business है जो बहुत पहले से चली आ रही है लेकिन आज भी कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

6. Upwork

Fiverr की तरह ही Upwork एक Freelance marketplace है जो आपको Freelancing करने के लिए अपना प्लैटफॉर्म फ्री में प्रदान करता है.

इस वेबसाइट से भी जुड़ कर कई क्षेत्रों में अपना service लोगों को दे सकते हैं जैसे कि Logo, Videos editing, Content writing, Voice Over, Website Development, App Development, Translation आदि.

Upwork से आप अपना कोई काम करवा भी सकते हैं और साथ ही ख़ुद का कोई सर्विस दे भी है और order सही सलामत deliver करने पर अपना चार्ज किया हुआ पैसा ले सकते हैं जिसमें से Upwork कुछ पर्सेंटेज सर्विस चार्ज के रूप में अपने पास रख लेता है.

7. Amazon

Amazon दुनिया का सबसे बड़ा E-commerce वेबसाइट है जिसके मदद से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि ख़ुद का प्रॉडक्ट बेच कर, किताबें बेचकर, Affiliate Marketing कर के, आदि.

यदि आपके पास कोई प्रॉडक्ट जिसे आप ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं तो आप amazon की मदद से दुनिया के किसी भी कंट्री में बेच सकते हैं क्योंकि Amazon आज लगभग हर देश में उपलब्ध है.

Amazon Kindle की मदद से आप ख़ुद का eBook बना कर ऑनलाइन बेच सकते हैं जैसे कि achhikamai.com की partner platform “Achhi Kitabe” करती हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं.

8. Shutterstock

यदि आपको Photography का शौक है और photo बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं तो Shutterstock एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है. इस वेबसाइट की मदद से आप ख़ुद के ख़िचे गए photos को यहां List कर सकते हैं और जब कोई उसे अपने project या अन्य किसी कार्य के लिए खरीदता है तो आपको कुछ पर्सेंटेज काट कर दे दिया जाता है.

कई बार किसी कंपनी को कुछ ऐसे photos की जरूरत होती हैं जो तुरंत अपने project या ads में लगा सके जिसके लिए वे Shutterstock जैसी वेबसाइट से photos को खरीदती हैं. ऐसा करने से उनका समय बचता और जल्दी से काम भी हो जाता है.

इसलिए यह प्लैटफॉर्म आपकों photos को बेचने में काफ़ी मदद कर सकती है. आप अधिक से अधिक high quality में photos को यहां list करें तभी आपकों कुछ अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिल सकते हैं.

9. Facebook

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. Facebook के कुछ ऐसे features है जिसे आप उपयोग कर online earning का अच्छा स्रोत बना सकते हैं.

आप इस वेबसाइट की मदद से Page बनाकर पैसे कमाना , Groups बनाकर पैसे कमाना , Affiliate Marketing से पैसे कमाना, Product selling आदि चीजें कर सकते हैं.

फेसबुक का इस्तेमाल हम बहुत पहले से करते आ रहे हैं लेकिन क्या आपकों पता है इसका सही इस्तेमाल बहुत कम ही लोग सकते हैं. यदि आप social media से पैसे कमाना चाहते हैं तो Facebook एक अच्छा जरिया बन सकता है.

10. Instagram

इंस्टाग्राम आजकल बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है जो एक facebook का ही सर्विस है. इस वेबसाइट और इसके App की मदद से आप एक page बना सकते हैं और उसपर रेग्युलर photos शेयर कर audience gain कर सकते हैं.

जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर 10-100k followers हो जाते हैं तब आप इस पेज की मदद से पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आप Sponsored post, Affiliate marketing, eBook selling, Course selling आदि चीजें कर सकते हैं.

यह अच्छा तरीका है social media से पैसे कमाने के और यदि आपकों थोड़ी बहुत भी photos editing आता है तो इसे आज ही शुरू कर देना चाहिए. आप चाहे तो Canva का इस्तेमाल कर अपने सभी social media page के लिए photos को edit कर सकते हैं.

निष्कर्ष,

इस लेख में आपकों 10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है जिसे आप इस्तेमाल कर घर बैठे इंटरनेट की मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

हम उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपकों पसंद आई होगी और इससे कुछ सीखने को मिला होगा. अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों और जरूरतमंद लोगों के साथ sociel media platforms जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter आदि पर शेयर जरूर करें.

साथ ही 10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट से संबंधित कोई सवाल आपके मन में है तो आप नीचे दिए हुए discussion box की माध्यम से हमें पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *