आज की इस post में आप जाननेंगे एचडीएफसी की फुल फ़ॉर्म क्या हैं – What is the Full Form of HDFC Bank? क्या आपको पता है HDFC की Full Form क्या हैं ( HDFC Ka Full Form Kya Hai) , एचडीएफसी क्या हैं, HDFC बैंक कौन – कौन सी सर्विसेस प्रदान करता है, HDFC Bank की स्थापना कब हुई, HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं, HDFC Full Form in Hindi, HDFC का अर्थ, एचडीएफसी बैंकिंग आदि के बारे में. यदि आप एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म और इससे संबंधित बातों को नहीं जानते तो यह article आपके लिए है.
आप सभी ने भारत के अनेक बैंकों के बारे में जानते होंगे, जिनमें से एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank in Hindi) भी भारत का एक प्रमुख bank है. हम सभी बैंक के सर्विसेस जैसे कि लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करते तो हैं लेकिन अगर किसी से उस बैंक के बारे में पूछा जाए तो अक्सर लोगों को उसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं.
यहीं कारण है कि आज हम इस post में आपकों बतलाने वाले हैं कि एचडीएफसी बैंक क्या हैं, एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म क्या हैं, एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई, HDFC Bank full form in Hindi, HDFC की Full Form आदि के चीजें के बारे में ताकि इस बैंक के कस्टमर्स को इससे related जानकारी प्राप्त हो सके.
ये सवाल अक्सर हमारे जेहन में अक्सर चले आते हैं कि HDFC का मतलब क्या हैं और इसका Full Form क्या होता हैं. कभी कभार तो इसकी जानकारी न होने पर हम अपने आप को कोसने लगते हैं.
HDFC Bank हमारे देश में बहुत लंबे समय से चली आ रही हैं और लगभग बैंकिंग के सभी सेवाओं ये अपने कस्टमर्स को प्रदान करती हैं इसलिए HDFC Bank क्या हैं, एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म क्या हैं, HDFC की सर्विस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
HDFC Bank का पूरा नाम क्या हैं?
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भारत की प्रमुख बैंकिंग और वित्तीय सेवा संस्थान हैं. एचडीएफसी बैंक का पूरा नाम – ” हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ” होता है.
HDFC Bank क्या हैं?
एचडीएफसी बैंक भारत की एक बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की कंपनी है, जिसका मुख्यालय(Headquarter) मुंबई में स्थित है. यह अपने सम्पति (assets) के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है, जिसमें 104154 परमानेन्ट एंप्लॉयी ( 30 जून 2019 के मुताबिक है. फरवरी 2016 के बाजार पूंजीकरण ( Market Capitalisation) के हिसाब से यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है. यह 2019 में 60 वें स्थान पर था BrandZ Top 100 सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांड के लिस्ट में.
CEO : अदित्य पुरी
मुख्यालय: मुंबई ( महाराष्ट्र)
स्थापित: अगस्त 1944, इंडिया
टाइप : प्राइवेट
वेबसाइट : www.hdfcbank.com
HDFC की कुछ लोकप्रिय सहायक कंपनियां :
- HDFC Bank Ltd
- HDFC Holdings Ltd
- HDFC Developers Ltd
- HDFC Realty Ltd
- HDFC Investments Ltd
- HDFC Trustee Company Ltd
- HDFC Property Ventures Ltd
- HDFC Venture Capital Ltd
- HDFC Standard Life Insurance Company Ltd
- HDFC Ergo General Insurance Company Ltd
एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई?
इस बैंक की स्थापना अगस्त 1944 में किया गया है और तब से अभी तक यह bank भारत के अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रही है. अगर बात करें भारत देश के अलावा तो HDFC Bank बहरीन, हांगकांग और दुबई में भी स्थित है.
एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म हिंदी में ( Full form of HDFC Bank in Hindi)
एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म हिंदी में होता है – ” हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल कॉरपोरेशन “ जिसका मतलब “आवास विकास वित्त निगम बैंक ” है.
एच ( H) – हाउसिंग
डी (D) – डेवलपमेंट
एफ (F) – फाइनेंशियल
सी (C) – कॉरपोरेशन
एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म इंग्लिश में ( Full form of HDFC Bank in English)
The full form of HDFC Bank in English is :
HDFC Bank – Housing Development Finance Corporation Bank
H – Housing
D – Development
F – Finance
C – Corporation
HDFC बैंक की सेवाएं ( Services of HDFC Bank in Hindi)
जैसे कि हम जानते हैं कि एचडीएफसी बैंक 17 अक्टूबर सन् 1943 से भारत के लोगों को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करती आ रहा है. चलिए जानते हैं HDFC Bank क्या उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती हैं.
- रिटेल बैंकिंग – Retail Banking
- होलसेल बैंकिंग – Wholesale Banking
- कंस्यूमर बैंकिंग – Consumer Banking
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग – Investment Banking
- प्राइवेट बैंकिंग – Private Banking
- प्राइवेट एक़ुइटय – Private Equity
- पर्सनल लोन – Personal Loans
- गिरवी लोन – Mortgage Loan
- टू व्हीलर लोन – Two Wheeler Loan
- कार लोन – Car Loan
- ट्रेज़री – Treasury
- क्रेडिट कार्ड – Credit Card
- लोन अगेंस्ट प्रोपर्टी – Loan Against Property
- फाइनेंस एंड इन्शुरन्स – Finance and Insurance
- वेल्थ मैनेजमेंट – Wealth Management
HDFC बैंक की लिस्टिंग और शेयरधारिता
हम आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) के इक्विटी शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया में सूचीबद्ध हैं.
शेयरधारकों (31 दिसंबर 2015) | शेयर होल्डिंग |
फॉरेन इंस्टीटूशन इन्वेस्टर्स(FII) | 32.4% |
प्रमोटर ग्रुप (HDFC) | 21.57% |
ADS /GDRs | 18.78 % |
म्यूचुअल फंड /UTI | 8.65% |
व्यक्तिगत शेयरधारक | 8.5% |
बॉडीएस कॉर्पोरेट | 7.5% |
इंश्योरेंस कंपनी | 5.38% |
वित्तीय संस्था | 2.75% |
NRI / OCB / अन्य | 0.29% |
एचडीएफसी बैंक का इतिहास हिंदी में ( History of HDFC Bank in Hindi)
जैसे कि हम जानते हैं कि यह एक निजी बैंक है जो बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती हैं. इस बैंक की इतिहास भी बहुत दिलचस्प हैं जिसे आपकों जानना ही चाहिए.
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की स्थापना अगस्त 1944 को किया गया हैं , जिसकी मुख्यालय मुंबई (महाराष्ट्र) में है.
- उस समय जब ये एक निजी कंपनी बनी थी तब इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इसे बढ़ावा दिया.
- सन् 1980 में, इस bank की लोन स्कीम शुरू की गई थी.
- February 2016, मार्केट पूंजीकरण के हिसाब से यह इंडिया का सबसे बड़ा बैंक है.
- यह पहला कॉर्पोरेट कार्यालय है , जिसे वर्ली में एक पूर्ण सेवा शाखा का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने किया था.
- इस बैंक की आज 2,764 शहरों में बैंक का वितरण नेटवर्क 5500 शाखाओं उपलब्ध हैं जो भारत के लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं.
- साल 2000 में, टाइम्स बैंक के साथ HDFC Bank को विलय किया गया था, जो नई जेनेरेशन के मुताबिक ये दो निजी बैंकों का पहला विलय है.
- साल 2008 में, HDFC बैंक के द्वारा सेंचुरीयन बैंक का अधिग्रहण किया गया था . यह इंडिया की सबसे बड़ी विलय में से एक था.
- कुछ खबरों के मुताबिक, HDFC बैंक की कुछ Branches में जल्द रोबोट देखने को मिल सकता है, जो ” Project AI” के तहद किया जाएगा.
निष्कर्ष,
आज की इस article में हमने जाना एचडीएफसी बैंक क्या हैं, एचडीएफसी बैंक की फुल फ़ॉर्म क्या हैं ( Full form of HDFC Bank in Hindi) और साथ इस बैंक से जुड़ी जानकारियां जैसे कि एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई, एचडीएफसी का इतिहास क्या है, कौन – कौन सी सर्विसेस प्रदान करती हैं इत्यादि के बारे में भी ज्ञान प्राप्त करी.
इसे भी पढ़े :
यदि आपके मन में इस post से related कोई भी सवाल और सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर सकते हैं. साथ ही यह पोस्ट “एचडीएफसी की फुल फ़ॉर्म क्या हैं” आपकों कैसा लगा हमें अपना कमेंट नीचे दे सकते हैं.
मुझे आशा है कि आपकों एचडीएफसी बैंक की जानकारी हिंदी में जानकार अच्छा लगा होगा इसलिए कृपया इसे social networks जैसे कि whatsapp, facebook, twitter इत्यादि पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों, परिवारजनों आदि के साथ share जरूर करें.
मैं देवेंद्र सिंह आपके बैंक में खाता खोलना चाहता हूं कुछ लेना चाहता हूं मेरा मोबाइल नंबर 9910 17689 है कृपया करके आप मुझसे संपर्क करें आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद