You are currently viewing भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?

आज की इस आर्टिकल में आप जाननेंगे वाले हैं भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है? (Indian Mobile Company in Hindi) और कौन सा मोबाइल भारतीय मोबाइल कंपनी की है और कौन विदेशी है. हम mobile का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन जो ब्रांड का इस्तेमाल करते हैं उसके बारे में बहुत लोगो को पता नहीं होता है.

यदि आप भारत में रहते हैं और एक भारतीय है तो आपकों इंडियन मोबाइल कंपनी के बारे में जानकारी होने चाहिए. हमारे देश में मेक इन इंडिया चरम सीमा पर है और अगर आप भारतीय मोबाइल खरीदते हैं तो इसका एक अच्छा समर्थन होगा.

इंडिया में ज़्यादातर लोग विदेशी मोबाइल फोन के तरफ़ आकर्षित होते हैं और बहुत लोगो को तो भारतीय मोबाइल कंपनी के बारे में जानकारी बिलकुल भी नहीं होती है. इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है? के बारे जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी स्‍वदेशी मोबाइल की ओर आकर्षित हो सके.

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?

Indian Mobile Company List in Hindi

भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है?चलिए जानते हैं भारत की मोबाइल कंपनी के नाम जिसे आपकों जानना चाहिए.

  • लावा – Lava
  • कार्बन – Karbonn
  • माइक्रोमैक्स – Micromax
  • इन्टेक्स – Intex
  • ज़ोलो – Xolo
  • लाइफ – Lyf
  • वीडियोकॉन – Videocon
  • आईबॉल – Iball
  • सेलकॉन – Celkon
  • स्पाइस टेलीकॉम – Spice Telecom
  • अकाई – AKAI
  • ओनिडा – Onida
  • विप्रो – Wipro
  • जीओ – Jio
  • टी सीरीज – T-Series
  • ऐराइज – Arise
  • सलोरा – Salora
  • एचसीएल – HCL
  • यू टेलीवेंचर्स – YU Televentures
  • CREO

विदेशी मोबाइल कंपनी के बारे में जानकारी हिंदी में 

यहां आपकों अलग अलग देशों जैसे अम्रीका, चीन, जापान, कोरिया, ताइवान, कनाडा, फिनलैंड, इत्यादि के कंपनी के मोबाइल फोन के बारे में जानकारी दी गई है.

चीन की मोबाइल कंपनी के नाम- China Mobile Company List in Hindi 

  • वीवो – Vivo
  • ओप्पो – Oppo
  • हुआवेई – Huawei
  • लेनोवो – Lenovo
  • वनप्लस – OnePlus
  • शाओमी – Xiaomi
  • रियलमी – Realme
  • कूलपैड – Coolpad
  • जिओनी – Gionee
  • निंगबो बर्ड – Ningbo Bird
  • स्मार्तीसँ – Smartisan
  • टीसीएल कार्पोरेशन – TCL Corporation
  • जोपो मोबाइल – Zopo Mobile
  • ज़ेडटीई – ZTE
  • जुक मोबाइल – Zuk Mobile
  • टेक्नोलॉजी हैप्पी लाइफ – Technology Happy Life
  • टेक्नो मोबाइल – Tecno Mobile
  • वसुं – Vsun
  • वासम – Wasam

जापान की मोबाइल कंपनी के नाम – Japan Mobile Company List in Hindi 

  • सोनी – Sony
  • सैनसुई – SANSUI
  • तोशिबा – Toshiba
  • पैनासॉनिक – Panasonic
  • डोकोमो – DoCoMo
  • अकाई – Akai
  • फुजित्सु – Fujitsu
  • कसिओ – Casio
  • हिताची – Hitachi
  • JRC
  • क्योकेरा – Kyocera
  • मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक – Mitsubishi Electric
  • NEC
  • शार्प – Sharp

अम्रीका की मोबाइल कंपनी के नाम – America Mobile Company List in Hindi

  • ऐपल – Apple
  • गूगल – Google
  • डैल – Dell
  • मोटोरोला – Motorola
  • एचपी – HP
  • इनफोकस – Infocus
  • माईक्रोसॉफ़्ट – Microsoft
  • फ़ायरफ्लाई – Firefly
  • ब्लू प्रोडक्ट्स – BLU Products
  • गर्मीन – Garmin
  • कैटऎर्पील्लर – Caterpillar
  • इन्फोसोनीक – InfoSonics
  • ओबीआई वर्ल्डफोन – Obi Worldphone
  • नेक्स्टबिट – Nextbit
  • SPC

ताइवान की मोबाइल कंपनी के नाम – Taiwan Mobile Company List in Hindi

  • आसूस – ASUS
  • एचटीसी – HTC
  • एसर – ACER
  • BenQ
  • डब्टेल – DBTel
  • फॉक्सकॉन – Foxconn
  • गीगाबाइट टेक्नोलॉजी – Gigabyte Technology
  • डोपोड – Dopod

दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी के नाम – South Korea Mobile Company List in Hindi 

  • सैमसंग – Sumsung
  • एलजी – LG
  • पंटेक – Pantech
  • KT Tech

अन्य देशों की कुछ मोबाइल फोन – Mobile Phone Company

  • Nokia – फिनलैंड की
  • Philips – नीदरलैंड्स की
  • Blackberry – Canada

निष्कर्ष, 

आज की इस article में हमने जाना कि भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है? ( Indian Mobile Company in Hindi ) और साथ ही अन्य देशों के कंपनी के मोबाइल फोन के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया है. हम आपको बता दें कि इंडिया में सबसे ज्यादा मोबाइल ब्रांड हैं लेकिन चीन, अमेरिका आदि देशों के फ़ोन यहां सबसे ज्यादा बिकते हैं.

इसे भी पढ़े :

हम आशा करते हैं कि हमारी पोस्ट भारत की मोबाइल कंपनी कौन कौन सी है? आपकों पसंद आई होगी. यदि इस post से संबंधित आपके मन में जो भी सवाल है उसे आप नीचे comment कर पूछ सकते हैं.

यदि यह पोस्ट आपकों अच्छी लगीं है तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारजनों इत्यादि के साथ social networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter आदि पर share जरूर करें.

Team Achhi Kamai

अच्छी कमाई पर आपकों बिजनेस आइडिया,निवेश एवं शेयर बाजार, पैसे कैसे कमाये आदि से जुड़ी टिप्स एवं लेख शेयर किया जाता है। उम्मीद है आपकों पसंद आएगी।

This Post Has 20 Comments

  1. Sunil kumar verma

    THANKS FOR YOUR HARD WORK TO COLLECT THE DIFFERENT COUNTRY MOBILE BRAND WITH MOBILE NAME. NOW I WANT TO U THAT U COLLECT PRODUCT FOR ALL BRAND AND WHICH BRANDS A SPECIAL PRODUCT, AND SELL IN INDAI, THIS BRAND EANR IN INDIA,.

  2. Vijay ahirwar

    Very nice information

  3. Indrapal

    चीन का माल ना खरीदें मलाई महंगा पड़े अपने भारत देश का ही मार करीना भारत देश का ही मोबाइल चलाएं

  4. राजेंद्र

    लोग इंडीयन कंपनीके मोबाईल हो या अन्य वस्तु क्यु नही खरीदते है. यह तो सब जानते है. यह सब इसिलिए होता है. बेचनेवाला और खरीददार दोनोकोही देश के प्रती सच्चा प्रेम नही है.

    1. Kuldeep

      Nice
      I
      Love
      India

  5. deepak

    modi ji khtey ha svdeshi apnao to india k pas koi dang ki electronic company hi nhi ha jo shi saman bnay mobiles to total flof ha jo india company ha

    1. नागेशवर दत्त

      बात तो सही है भाई लेकिन जब स्वदेशी वस्तुओं की खपत होने लगेगी तो अपने आप competition शुरू हो जाता है गुणवत्ता में भी सुधार आने लगेंगे advance feature वाली ननई-नई टैक्नोलोजी विकसित होगी। दोस्तों वैसे भी ये जो विदेशी उत्पाद हैं ये तैयार तो भारत में ही होता है हमारे देश के ही हमारे ही बंटे,भाई, पिता या दोस्तों द्वारा ही तो तैयार किया जाता है जो इसी देश के वैज्ञानिक, टेक्नीशियन मैकेनिक हैं फर्क है तो ये की कम्पनी या स्वामित्व (मालिक) बाहर की कम्पनी या देश का है ।अब ये आसानी से समझिये की देश भी हमारा मटेरियल भी हमारा काम करने वाले या बनाने भी हम बस बेचने वाले बाहरी है हमारे को बस थोडा सा हमारे मेहनत की वेतन देने के अलावा जीतना भी मुनाफा सब उसी बाहरी कम्पनी या देश का। जब हम अपने देश के बनाये गये उत्पाद खरीदने शुरू करेंगे तो बे सस्ते होंगे, यही के उद्योग धन्धे लगेंगे तो बेरोजगारी कम होगी, देश का धन देश में ही रहेगा, हाँ हमें शुरू शुरू में कुछ समय तक जब तक हमारे उत्पादो में आधुनिकता नहीं आ जाती तब तक शायद अटपटा सा लग सकता है क्युकी हमें आधुनिक साजो सामान की आदत पड चुकी है लेकिन यह बहुत ही जल्दी सम्भव हो जाएगा बदलाव में कुछ समय और दिक्त तो होगी ही लेकिन इसके फायदे अपेक्षाकृत ककई-कई गुना अधिक होंगे। हम आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ सकेंगे। दुसरे देशों की कठपुतली नहीं बनेंगे। और भी बहुत कुछ, आओ शुरूआत करें एक दुसरे को इस बारे में जागरूक करें व देश की तरक्की में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

      1. Nilesh Raval

        Ha bhai yah aavshk hi

  6. भारतीय विनोद

    भाई लोगो भारत के बिजनेस मेनो सो मेरा निवेदन है कि एक बड्या सा मोबाइल जो इन चायना के मोबाइल वाले फीचर से लैस हो एक बना के दे दो हम आप का मोबाइल लेगे अभी भारत की कम्पनिया जो मोबाइल बना रही है उन का सिर्फ नाम ही है मोबाइल किसी के पास नही दिखता ओर सरकार से अनुरोध है कि अगर इन कंपनियों का टक्स कम करना पड़े तो सरकार करे ।
    अभी में भी चायना की कम्पनी mi का फोन उस कर रहा हु ओर अपने देश का फोन खरीदना चाहता हु ।

    मेरे अनुरोध पर विचार करे भारतीय मोबाइल कम्पनिया
    ओर सरकार ।
    धन्यवाद ।???

  7. NARESH TANWAR

    भारत की कंपनी वालों को हम सपोर्ट करेंगे तो वो भी अच्छे मोबाइल बनाने लगेगी जैसे दो दुकानें एक साथ में है किराना की एक दुकान से बार-बार सामान खरीदने से दूसरी दुकान में पड़ा हुआ सामान खराब हो जाएगा और दुकान के मालिक का मनोबल भी खराब हो जाएगा

  8. Krishna Prasad

    आपके द्वारा दी गई जानकारी मुझे बहुत अच्छा लगा। हमारी सोच भी कुछ ऐसा ही है कि हम सब भारतीयों को एकजुट होकर अपने देश में तैयार किया गया उपकरण चाहे वो कुछ भी हो पर वो हो 100%भारतीय, अपने प्रयोग में लाया जाना चाहिए। ये हमसभी को सच्चा देश भक्ति होगा साथ ही हमसभी का भविष्य उज्जवल होगा।

  9. नागेशवर दत्त

    बिल्कुल सही

  10. Monali

    Indian companies me sbse best konsi h?

  11. Jacky kumar

    Sbse pehle jo Youtuber india me Chinies phones ko prmote krte h unke channel close kiye jaaye aur Chinies mobiles goverment india me na aane de aur indian phones Industury ko support kre

  12. Akash

    भाई इंडिया कंपनी का क्यों नहीं बिकता क्या कारण है

    1. AKC Editorial

      क्योंकि इंडियन मोबाइल कंपनियां बहुत कम phone manufacture करती है और महंगे दामों में बेचती हैं. वहीं चाइना में इससे अलग हैं, वे ज़्यादा फ़ोन बनाते हैं और दुनिया के मुकाबले कम price में बेचते हैं.

  13. Chhotu kumar

    इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी किस देश की है?

    1. AKC Editorial

      हॉंग कॉंग

  14. विनय द्विवेदी

    Very good
    आप ने हमें अच्छी जानकरी दिए । इसके लिए धन्यवाद

  15. Deepak Chauhan

    Indian company ko Indian me parchar Karna chaiye, or usse behtar Banana chahiye or sb ke phone Jaisa or phone ko same range rakhna chahiye tb hi. Indian phone sabko akarsit karega

Leave a Reply